ब्रेकिंग:

सोनी सब के ‘उफ्फ… ये लव है मुश्किल’ में युग ने किया सच्चाई का खुलासा, टूट गई कैरी

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, मुंबई : सोनी सब का शो ‘उफ्फ… ये लव है मुश्किल’ अपनी भावनात्मक उलझनों, विश्वसनीय किरदारों और अप्रत्याशित मोड़ों के साथ दर्शकों का दिल जीत रहा है। इस कहानी के केंद्र में हैं युग सिन्हा (शब्बीर आहलूवालिया) — एक दृढ़ इच्छाशक्ति वाला लेकिन भावनात्मक रूप से सतर्क वकील — और कैरी शर्मा (आशी सिंह), एक युवा, महत्वाकांक्षी वकील जिसे प्यार पर विश्वास है। जो रिश्ता एक मजबूरी से शुरू हुआ था, वह धीरे-धीरे एक नाज़ुक जुड़ाव में बदल गया है, जिसे उनके जटिल अतीत लगातार चुनौती दे रहे हैं। मायरी (सुप्रिया शुक्ला) की चौंकाने वाली गिरावट और उसकी पहचान से जुड़ा एक गहरा रहस्य सामने आने के बाद परिवार हिलकर रह गया, और कैरी ने युग को एक नए नजरिए से देखना शुरू किया।

हालात तब बिगड़ जाते हैं जब युग को पता चलता है कि कैरी उसके भाई शौर्य (अभिषेक वर्मा) के रिश्ते के बारे में सच्चाई छुपा रही थी। एक बार फिर खुद को धोखे का शिकार महसूस करते हुए युग उससे दूर होने लगता है, भले ही कैरी सिन्हा भाइयों के बीच शांति बनाए रखने की कोशिश करती है। दुखी होकर और यह मानते हुए कि कैरी उसके पिता कुंदन (मनोवेन्द्र झा) के पुराने हिसाब चुकता करना चाहती है, युग एक चौंकाने वाला कदम उठाता है — वह कुंदन से हाथ मिला लेता है और शर्मा भाई-बहनों को बता देता है कि कैरी वास्तव में उनकी सगी बहन नहीं है।

अब जब रिश्ते टूटने के कगार पर हैं, सच्चाई शर्मा परिवार को बिखेरने की नौबत पर लाकर पटक देती है। क्या कैरी इन दरारों को भर पाएगी या फिर यह अंत की शुरुआत है?

‘उफ्फ… ये लव है मुश्किल’ में कैरी सिंह की भूमिका निभा रहीं आशी सिंह ने कहा, “इस सीन की शूटिंग करना भावनात्मक रूप से बहुत चुनौतीपूर्ण था, लेकिन एक एक्टर के तौर पर संतोषजनक भी। कैरी एक गहरे अंतर्द्वंद में है — वह एक ऐसा राज़ संजोए हुए है जो उसने कभी छुपाना नहीं चाहा, और अब वह नियंत्रण से बाहर हो चुका है। उसमें अपराधबोध है, डर है, और दिल टूटने का अहसास है, खासकर इसलिए क्योंकि जिसे वो बचाने की कोशिश कर रही थी, वही सबसे ज्यादा खुद को धोखा खाया हुआ महसूस कर रहा है। उस पल में, कैरी कोई रणनीतिक सोच तैयार नहीं कर रही — वह सिर्फ एक बहन है, जो अपने भाई-बहनों के लिए सही करने की कोशिश कर रही है। दर्शक एक ऐसा मोड़ देखेंगे जहां रिश्ते कसौटी पर होंगे, सच सामने आएंगे और कैरी को प्यार, निष्ठा और अपनी पहचान के बीच एक कठिन चुनाव करना पड़ेगा।”

देखते रहिए ‘उफ्फ… ये लव है मुश्किल’, हर सोमवार से शनिवार, रात 8:00 बजे, केवल सोनी सब पर

Loading...

Check Also

रेलवे हेल्पलाइन नंबर 139 : यात्रियों के लिए समर्पित सेवा

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, जबलपुर : भारतीय रेलवे ने रेलवे हेल्पलाइन नंबर 139 की सुविधा …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com