
सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : बाबासाहेब भीमराव अम्बेडकर विश्वविद्यालय में शनिवार 20 सितंबर को स्वच्छता अनुभाग की ओर से आयोजित ‘स्वच्छता पखवाड़ा’ के अंतर्गत यूथ कनेक्ट कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के दौरान मुख्य तौर पर प्रभारी सेनीटेशन डॉ. रवि शंकर वर्मा उपस्थित रहे।
इस कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यार्थियों, शिक्षकों तथा विश्वविद्यालय परिवार को स्वच्छता के महत्व के प्रति जागरूक करना और उन्हें समाज में स्वच्छता संदेश प्रसारित करने के लिए प्रेरित करना रहा। कार्यक्रम में यह संदेश भी दिया गया कि युवा समाज के असली बदलावकर्मी हैं और उनके प्रयासों से ही स्वच्छ भारत अभियान को सफल बनाया जा सकता है।