
अशाेक यादव, लखनऊ। यूपी में प्रचंड बहुमत के साथ जीत हासिल करने के बाद अब अटल बिहारी बाजपेई इकाना स्टेडियम में भव्य शपथ ग्रहण कार्यक्रम की तैयारियां चल रही हैं। इसके साथ ही शपथ ग्रहण करने वाले सभी मंत्रियों के लिए गाड़ी और बंगलों की तैयारी भी पूरी कर ली गई है।
राज्य संपत्ति विभाग ने नए मंत्रियों के लिए भी मंत्री आवास तैयार करा दिया है। विधायकों की संख्या के आधार पर 60 मंत्रियों के लिए बंगले तैयार करवाये जा चुके है। इसके अलावा राज्य संपत्ति विभाग ने करीब 200 गाड़ियां भी तैयार कराई है।
वैसे तो सभी 403 विधायकों को आवास का आवंटन किया जा चुका है। मौजूदा सरकार के मंत्री अपने आवास में रह ही रहे हैं। नए लोगों के लिए भी आवास तैयार करा दिए गए हैं, जिनका जरूरत के हिसाब से आवंटन किया जा सकेगा।
Suryoday Bharat Suryoday Bharat