ब्रेकिंग:

भारतीय रेलवे परिवहन प्रबंधन संस्थान में ‘अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस’ पर योगाभ्यास शिविर का आयोजन

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : मानव जीवन में योग की महत्ता, आवश्यकता एवं लाभों से परिचित कराते हुए ग्यारहवें ‘अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस’ को शनिवार 21 जून 2025 को भारतीय रेलवे परिवहन प्रबंधन संस्थान (आईआरआईटीएम), लखनऊ में अत्यंत उत्साहपूर्वक मनाया गया । अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 2025 की थीम “एक पृथ्वी, एक स्वास्थ्य के लिए योग” है, जो स्वास्थ्य, पर्यावरणीय संतुलन और समग्र कल्याण को बढ़ावा देने पर केंद्रित है। रेलवे की निरंतर चलने वाली कार्यप्रणाली एवं इसके विशालतम नेटवर्क को सुचारू रूप से संचालित करने हेतु के संस्थान के संकाय सदस्य और कर्मचारी निरंतर प्रत्येक परिस्थिति में अपना कार्य सम्पादित करते रहते हैं, इस कारण रेल कर्मचारियों को अनियमित जीवन शैली और स्वास्थ्य संबंधी परेशानियों से जूझना पड़ता है । अतः योग दिवस रेल कर्मचारियों हेतु विशेष महत्व रखता है I

इस विशेष दिवस का आयोजन भारतीय रेल परिवहन प्रबंधन संस्थान (आईआरआईटीएम), लखनऊ में किया गया। इस कार्यक्रम में योग शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें संस्थान के अपर महानिदेशक संजय त्रिपाठी ने स्वयं भाग लिया तथा संस्थान के सभी संकाय सदस्यों, भारतीय रेल प्रबंधन सेवाओं के परिवीक्षार्थियों, कर्मचारियों और संविदा कर्मचारियों के साथ प्राणायाम, ध्यान, योगासन और अन्य यौगिक क्रियाएं करके सभी को इस कार्य के लिए प्रेरित किया। सभी प्रतिभागी सुबह 06:15 बजे एकत्रित हुए और सत्र 06:30 बजे शुरू हुआ। इस योग सत्र की शुरुआत में योगाचार्य सुश्री वंदना बरनवाल ने सभी को योग के महत्व और इसके लाभों से परिचित कराया।

इस अवसर पर अपर महानिदेशक संजय त्रिपाठी ने अवगत कराया कि योग और प्राणायाम द्वारा शारीरिक एवं मानसिक स्थिति को पुष्ट और संतुलित रखते हुए आदर्श जीवन प्राप्त किया जा सकता है । उन्होंने योग तथा प्राणायाम की अनेक विशेषताओं का उल्लेख किया एवं समस्त कर्मचारियों का आवाह

Loading...

Check Also

उत्तर पश्चिम रेलवे द्वारा 11वें अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस का आयोजन

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, जयपुर : 11वें अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर शनिवार 21.06.2025 …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com