ब्रेकिंग:

विश्व विरासत दिवस 2025 : रेलवे ने मनाया विरासत सप्ताह, यात्रियों को कराया रेलवे धरोहरों का भव्य अनुभव

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, नई दिल्ली : उत्तर रेलवे के प्रधान कार्यालय के निर्देशानुसार विश्व विरासत दिवस– 2025 को उत्सव के रूप में मनाने हेतु पहल की गईं। रेलवे की ऐतिहासिक और सांस्कृतिक धरोहर को आम जनता से जोड़ने तथा जन जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से एक साप्ताहिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसकी शुरुआत 14 अप्रैल 2025 को हुई और इसका समापन 20 अप्रैल 2025 को हुआ। इस सप्ताह का केंद्र बिंदु रहा 18 अप्रैल 2025 को विश्व विरासत दिवस का विशेष आयोजन।

मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी हिमांशु शेखर उपाध्याय ने बताया कि कांगड़ा रेलवे स्टेशन का भव्य रोशनीकरण इस सप्ताह की शुरुआत में कांगड़ा रेलवे स्टेशन को आकर्षक ढंग से प्रकाशमय किया गया। रंग-बिरंगी लाइटिंग से स्टेशन की वास्तुकला और ऐतिहासिक महत्व को उभारते हुए सजाया गया, जिससे यात्रियों को एक विशेष अनुभव प्राप्त हुआ।

सुसज्जित नैरो गेज ट्रेन नूरपुर से बैजनाथ के बीच चलने वाली ऐतिहासिक नैरो गेज रेलगाड़ी को परंपरागत शैली में सजाया गया। इस सजावट का उद्देश्य यात्रियों को हिमाचल की प्राकृतिक सुंदरता और रेलवे की समृद्ध विरासत का संगम अनुभव कराना था।

हेरिटेज गैलरी की प्रदर्शनी – पठानकोट एवं पालमपुर
पठानकोट रेलवे स्टेशन एवं पालमपुर रेलवे स्टेशन पर विशेष हेरिटेज गैलरी का आयोजन किया गया। इस प्रदर्शनी में रेलवे के ऐतिहासिक दस्तावेज, उपकरण, टिकट, सिग्नल यंत्र, मॉडल, चित्र और अन्य धरोहर वस्तुओं को उनके विवरण सहित प्रदर्शित किया गया। प्रदर्शनी का उद्देश्य यात्रियों को रेलवे के गौरवशाली इतिहास से अवगत कराना रहा।

सेल्फी पॉइंट्स की स्थापना
रेलवे स्टेशनों पर हेरिटेज थीम पर आधारित सेल्फी पॉइंट्स भी स्थापित किए गए, जहाँ यात्रियों ने इन स्मृतियों को तस्वीरों के रूप में संजोया।

उत्तर रेलवे द्वारा आयोजित विरासत सप्ताह का मुख्य उद्देश्य लोगों को रेलवे की ऐतिहासिक धरोहरों से भावनात्मक रूप से जोड़ना और भविष्य की पीढ़ियों के लिए इन धरोहरों को संरक्षित रखने का संदेश देना रहा।

Loading...

Check Also

पीएम स्वनिधि योजना की वर्चुअल समीक्षा बैठक सम्पन्न, केंद्रीय मंत्री खट्टर ने की राज्यों के प्रदर्शन की सराहना

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : भारत सरकार के आवास एवं शहरी कार्य मंत्री मनोहर …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com