World Cup 2019: वर्ल्ड कप 2019 में श्रीलंका को ऑस्ट्रेलिया (SL vs AUS) के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा. ऑस्ट्रेलिया से मिली 87 रन की हार के बाद श्रीलंका की टीम मीडिया से बातचीत करने नहीं आई. इस पर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) श्रीलंका पर जुर्माना लगा सकता है. मौजूदा चैंपियन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हार से निराश कप्तान दिमुथ करुणारत्ने और श्रीलंका के अन्य खिलाड़ियों ने अनिवार्य प्रेस कांफ्रेंस और ‘मिक्सड जोन’ के लिए नहीं आने का फैसला किया. श्रीलंका को अब ICC की कार्रवाई का सामना करना पड़ सकता है. यह पूछने पर कि क्या प्रेस कांफ्रेंस में नहीं आने पर श्रीलंका को सजा का सामना करना पड़ सकता है, ICC के प्रवक्ता ने कहा, ‘हां. श्रीलंका ने हमें कहा कि वे इसे नहीं करना चाहते.
ICC उनसे बात करेगा.’ ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच से पहले श्रीलंका के टीम मैनेजर असांथा डि मेल ने ‘सौतेले’ व्यवहार के लिए ICC को फटकार लगाई थी. डि मेल ने मौजूदा वर्ल्ड कप में श्रीलंका की टीम को मुहैया कराई जा रही पिचों, अपर्याप्त ट्रेनिंग और परिवहन सुविधाओं के अलावा निम्न स्तर की रहने की सुविधा की शिकायत की थी. डि मेल ने कहा, ‘ये वर्ल्ड कप है जहां शीर्ष 10 देश हिस्सा ले रहे हैं और मुझे लगता है कि सबके साथ बराबरी का व्यवहार होना चाहिए.’ डि मेल ने उनके खिलाड़ियों को मिली टीम बस की भी आलोचना करते हुए कहा था कि यह छोटी और कम जगह वाली है, जबकि अन्य टीमों को ‘डबल डेकर’ वाहन मुहैया कराए गए हैं. उन्होंने कार्डिफ में ट्रेनिंग सुविधाओं की कमी और ब्रिस्टल में टीम होटल में स्वीमिंग पूल नहीं होने का भी मुद्दा उठाया.
Suryoday Bharat Suryoday Bharat