
सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : बाबासाहेब भीमराव अम्बेडकर विश्वविद्यालय में गुरुवार 28 अगस्त को संस्थान नवाचार परिषद (IIC) एवं आंतरिक गुणवत्ता आश्वासन प्रकोष्ठ (IQAC) द्वारा ‘आत्मनिर्भर भारत हेतु बिज़नेस प्लान विकसित करने’ विषय पर एक विशेष कार्यशाला का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम कुलपति प्रो. राज कुमार मित्तल के संरक्षण में सम्पन्न हुआ।

कार्यक्रम के दौरान आईक्यूएसी की निदेशक प्रो. शिल्पी वर्मा ने स्वदेशी के महत्व पर प्रकाश डालते हुए विद्यार्थियों को आत्मनिर्भर भारत के लक्ष्य की दिशा में नवाचारी योजनाएँ बनाने हेतु प्रेरित किया। वहीं आईआईसी के अध्यक्ष प्रो. नवीन कुमार अरोड़ा ने स्टार्ट-अप्स के लिए केंद्र एवं राज्य सरकारों की विभिन्न फंडिंग योजनाओं की जानकारी साझा की।
इस अवसर पर विद्यार्थियों ने स्वदेशी उत्पादों पर आधारित अपने-अपने बिज़नेस प्लान प्रस्तुत किए। अंत में सभी प्रतिभागियों एवं उपस्थित अतिथियों ने स्वदेशी अपनाने की शपथ भी ली गयी।