ब्रेकिंग:

महिला कल्याण संगठन, उत्तर रेलवे, लखनऊ द्वारा श्रमिक दिवस का आयोजन, 38 रेलकर्मियों को किया सम्मानित

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : प्रतिवर्ष 01 मई का दिन भारतवर्ष में श्रमिक दिवस के रूप में मनाया जाता है ! भारतीय रेल पर भी मनाए जाने वाले इस दिवस विशेष पर महिला कल्याण संगठन, उत्तर रेलवे, लखनऊ द्वारा भी इस सुअवसर पर अनेक प्रकार के आयोजन एवं गतिविधियों को अत्यंत सफलतापूर्वक संपन्न किया जाता है ! इसी परंपरा का अनुसरण करते हुए सदा की भांति इस वर्ष भी संगठन द्वारा 05 मई 24 दिन सोमवार को श्रमिक दिवस का आयोजन लखनऊ स्थित उत्तर रेलवे के अधिकारी क्लब साकेत, बंदरियाबाग, लखनऊ में अत्यंत उत्साह एवम उल्लासपूर्वक किया गया।

इस कार्यक्रम में संगठन द्वारा रेलसेवाओं में प्रशंसनीय एवम अनुकरणीय कार्य करने वाले कुल 38 रेलकर्मियों को महिला संगठन द्वारा सम्मानित करके उनको प्रोत्साहित किया गया ! भारतीय पृष्ठभूमि में श्रमिकों के योगदान एवम सशक्त भूमिका से साक्षात्कार कराता महिला संगठन का यह आयोजन पूरी तरह से श्रमिकों को समर्पित रहा ! संगठन की सचिव, श्रीमती पूजा श्रीवास्तव द्वारा कार्यक्रम मे आए हुए सभी रेलकर्मियों का स्वागत किया गया ! इसके उपरांत संगठन की अध्यक्षा श्रीमती मोहिता गंगवार शर्मा द्वारा सभी पुरुस्कार पाने वाले श्रमिकों को पुरस्कृत किया गया !

इस अवसर पर अपने सम्बोधन मे महिला कल्याण संगठन,उत्तर रेलवे, लखनऊ मण्डल की अध्यक्ष श्रीमती मोहिता गंगवार शर्मा ने अवगत कराया कि श्रमिक किसी भी देश की प्रगति, विकास एवम समृद्धि का द्योतक होते हैं एवम इतिहास साक्षी है कि श्रमिकों के सक्रिय योगदान से ही राष्ट्र शक्तिशाली एवम सामर्थ्यवान होता है ! उन्होंने पुरस्कृत किए जाने वाले समस्त रेलकर्मियों को बधाई देते हुए उनसे भविष्य में भी इसी प्रकार से प्रतिबद्ध एवम अनुकरणीय कार्यशैली का अनुसरण करते हुए कार्य करने की अपेक्षा की ! इस कार्यक्रम में महिला कल्याण संगठन की समस्त पदाधिकारियों एवं सदस्याओं सहित अन्य रेलकर्मी उपस्थित रहे !

Loading...

Check Also

प्रभारी मंत्री सुरेश खन्ना ने पुलिस अधिकारियों के साथ लखनऊ की कानून व्यवस्था की समीक्षा की

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : उत्तर प्रदेश की वित्त एवं संसदीय कार्य मंत्री तथा …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com