
सूर्योदय भारत समाचार सेवा, वाराणसी : मंडल रेल प्रबन्धक वाराणसी आशीष जैन के निर्देशन में एवं मंडल क्रीडा अधिकारी बालेन्द्र पॉल के नेतृत्व में पूर्वोत्तर रेलवे लहरतारा स्थित रेलवे स्टेडियम में चल रही वाराणसी मंडल की अंतर विभागीय टी-20 क्रिकेट प्रतियोगिता 2025 का 12 वाँ लीग मैच बुधवार 10 दिसम्बर 2025 बुधवार को यांत्रिक और सिगनल विभाग के बीच खेला गया ।
सिगनल विभाग ने पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवर में 152 रन बनाए । सिगनल विभाग के 8 विकेट 12.4 ओवर में 84 रन पर पवेलियन लौट चुकी थी, लेकिन गिरजा कुमार ने शानदार बैटिंग करते हुए 32 बाल पर तीन चौके और दो छक्के की मदद से 43 रन बनाए जिसकी वजह से सिगनल की टीम 152 के स्कोर तक पहुंच पाई । गिरिजा के अतिरिक्त सिगनल विभाग की तरफ से रामशंकर ने 26 बाल पर दो चौके की मदद से 22 रन, मिथलेश ने 19 रन तथा अनूप ने 14 रन बनाए । 153 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए यांत्रिक विभाग की पूरी टीम 7 ओवर में 35 रन पर ही आउट हो गई । जिसमें 12 रन अतिरिक्त थे ।

यांत्रिक विभाग के तरफ से कोई भी बल्लेबाज दहाई के अंक को पर नहीं कर कर सका । सिगनल की तरफ से शैलेश ने तीन ओवर में आठ रन देकर चार विकेट और संदीप ने तीन ओवर में 12 रन लेकर 4 विकेट लिए यांत्रिक के दो खिलाड़ी रन आउट हुए ।सिगनल विभाग के गिरजा कुमार को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार मंडल सिगनल एवं दूरसंचार इंजीनियर श्री पुष्पेंद्र कुमार वैस के द्वारा दिया गया ।
Suryoday Bharat Suryoday Bharat