
सेंत जॉर्ज। प्लेयर ऑफ द मैच बने जॉर्ज लिंडे (19 रन पर दो विकेट) की शानदार गेंदबाजी के दम पर दक्षिण अफ्रीका ने वेस्ट इंडीज को दूसरे टी-20 मुकाबले में रविवार को 16 रन से हराकर पांच मैचों की सीरीज में 1-1 से बराबरी कर ली।
पहले मैच में आठ विकेट की बड़ी हार झेलने वाली दक्षिण अफ्रीका की टीम ने दूसरे मैच में 20 ओवर में सात विकेट पर 166 रन बनाने के बाद विंडीज को 20 ओवर में नौ विकेट पर 150 रन पर रोक दिया। लिंडे ने शानदार गेंदबाजी करते हुए चार ओवर में मात्र 19 रन खर्च कर दो विकेट हासिल किये।
लिंडे ने विंडीज के दो खतरनाक बल्लेबाजों निकोलस पूरन और आंद्रे रसेल को पवेलियन भेजा। पूरन ने नौ और रसेल ने पांच रन बनाये। इससे पहले दक्षिण अफ्रीका की पारी में ओपनर रीजा हेंड्रिक्स ने 42 और कप्तान तेम्बा बावूमा ने सर्वाधिक 46 रन बनाये।
ओपनर क्विंटन डी कॉक ने 26 रनों का योगदान दिया। विंडीज की पारी में सलामी बल्लेबाज आंद्रे फ्लेचर ने 35 और पुछल्ले बल्लेबाज फेबियन एलेन ने मात्र 12 गेंदों पर पांच छक्कों की मदद से 34 रन बनाये लेकिन वह आखिरी ओवर की पांचवीं गेंद पर आउट हो गए।
Suryoday Bharat Suryoday Bharat