
लखनऊ। कोरोना वायरस के चलते देश और दुनिया के कई हिस्से लॉकडाउन हो चुके हैं। सोशल मीडिया पर घर पर रहने की हिदायतें दी जा रही हैं। इसके अलावा इस वायरस को फैलने से बचने के लिए भी लोग सोशल मीडिया पर जागरुकता फैला रहे हैं और हाथों को लगातार धोने की अपील कर रहे हैं।
वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गनाइजेशन ने भी सोशल मीडिया पर सुपरस्टार सेलेब्स से इस मामले में जागरुकता फैलाने की अपील की है। हम सब मिलकर इस वायरस से निपट सकते हैं।
WHO के डायरेक्टर जनरल डाक्टर टेड्रोस एधानोम ने ट्विटर पर कई सेलेब्स को टैग किया है और उन्हें ‘सेफ हैंड्स चैलेंज’ को लेने की रिक्वेस्ट की है। टेड्रोस ने अपने ट्वीट में लिखा है कि ग्लोबल स्टार्स सेफ हैंड्स चैलेंज को लेते हुए अपनी वीडियो को शेयर करें और अपने साथ ही तीन और लोगों को ये चैलेंज लेने के लिए कहें।
Suryoday Bharat Suryoday Bharat