ब्रेकिंग:

पश्चिम मध्य रेल के सवारी डिब्बा पुनर्निर्माण कारख़ाना भोपाल को प्लेटिनम अवार्ड मिला

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, जबलपुर : पश्चिम मध्य रेल के सवारी डिब्बा पुनर्निमाण कारख़ाना, भोपाल को भारतीय उद्योग परिसंघ द्वारा ग्रीन प्लेटिनम अवार्ड से पुरस्कृत किया गया है। इस कारखाने को यह अवार्ड उसके बेहतर पर्यावरण, अनुकूल संचालन कचरे का उचित निष्पादन, विद्युत ऊर्जा एवं गैसीय ऊर्जा की खपत में कमी, कोच में प्रयुक्त सामग्री के उचित प्रबंधन एवं कार्बन उत्सर्जन की कमी के आधार पर दिया गया है।

प्लेटिनम रेटिंग द्वारा जारी ग्रीन सर्टिफिकेशन की सर्वोच्च रेटिंग है।

सवारी डिब्बा पुनर्निर्माण कारख़ाना भोपाल, पश्चिम मध्य रेल का कारख़ाना है जिसे यह सर्वोच्च रेटिंग प्राप्त हुई है। इस प्रकार यह भारतीय रेल का 6वां कारख़ाना है जिसे यह सर्वोच्च रेटिंग प्राप्त हुई है | विगत दिनो की टीम द्वारा इस इस कारखाने का निरीक्षण किया एवं सभी मापदंडो को जांचने के उपरांत सवारी डिब्बा पुनर्निर्माण कारखाने को प्लेटिनम अवार्ड दिए जाने की अनुशंसा की गई थी। मुख्य कारख़ाना प्रबन्धक ने सर्वोच्च प्लेटिनम अवार्ड मिलने पर सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियो को उनके अथक प्रयासो एवं उत्कृष्ठ कार्य हेतु बधाई दी है।

एक वर्ष में इस कारखाने द्वारा पर्यावरण अनुकूल संचालन हेतु कई कदम उठाए गए है, जो की निम्नानुसार है।

1) इस कारखाने में कुल 711.25 KWH का सौर ऊर्जा संयंत्र लगाया गया है। जिसके फलस्वरूप इस कारखाने में विद्युत खपत में लगभग 37% की बचत हुई है जिसके फलस्वरूप विद्युत बिल में लगभग 34 लाख की सालाना बचत संभव हो रही है।

2) इस कारखाने की 5 भवनो में रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम लगा कर भूमिगत जल को रिचार्ज करने का प्रयास किया गया इसके फलस्वरूप प्रतिवर्ष लगभग 29 लाख लीटर वर्षा के पानी को भूमिगत रिचार्ज किया जा रहा है।

3) इस कारखाने द्वारा सीवेज के पानी को पुनः उपयोगी बनाकर प्रयुक्त करने हेतु 5 लाख लीटर प्रतिदिन क्षमता का सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट (STP) स्थापित किया गया है यह सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट आधुनिकतम टर्शरी ट्रीटमेंट एवं ओज़ोन ट्रीटमेंट की सुविधा युक्त है।

4) विगत 2 वर्षो में लगभग 1000 पोधो का रोपण कारख़ाना परिसर में किया गया है। साथ ही इन्हे संरक्षित करने का कार्य भी किया जा रहा है ज्ञात है की यह कारखाना 400 एकड़ में फैला हुआ है जिसका 41% भाग ग्रीन बिल्ट एरिया है।

सवारी डिब्बा पुनर्निर्माण कारख़ाना पूर्व से ही गुणवत्ता एवं पर्यावरण मानक के विभिन्न आईएसओ (प्रबंधन प्रणाली) से प्रमाणित कारख़ाना है। इस वर्ष मध्यप्रदेश औद्योगिक सुरक्षा काउंसिल द्वारा इस कारखाने को डायमंड प्रमाण पत्र दिया गया है।

Loading...

Check Also

भारत भूमि नहीं, जीवंत राष्ट्रपुरुष है, वंदे मातरम् उसकी आत्मा है : मंत्री योगेंद्र उपाध्याय

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री योगेंद्र उपाध्याय ने विधानसभा …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com