
सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : बाबासाहेब भीमराव अम्बेडकर विश्वविद्यालय में गुरुवार 9 अक्टूबर को विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. राज कुमार मित्तल के दिशानिर्देशन में मानव विकास एवं परिवार अध्ययन विभाग की ओर से ‘कार्यस्थल पर कल्याण का विकास — कार्य ही मायने रखता है’ विषय पर वेबिनार का आयोजन किया गया। इस वेबिनार में 100 से अधिक प्रतिभागियों की उपस्थिति रही। मुख्य वक्ता के तौर पर वसंत कन्या महाविद्यालय, बीएचयू, वाराणसी की प्रो. अंशु शुक्ला उपस्थित रहीं। इसके अतिरिक्त गृह विज्ञान विद्यापीठ की संकायाध्यक्ष प्रो. यूवी किरण, मानव विकास एवं परिवार अध्ययन विभाग की विभागाध्यक्ष प्रो. शालिनी अग्रवाल मौजूद रहीं। सर्वप्रथम प्रो. शालिनी अग्रवाल ने कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगों का स्वागत किया एवं सभी को कार्यक्रम के उद्देश्य एवं रुपरेखा से अवगत कराया।
मुख्य वक्ता एवं वसंत कन्या महाविद्यालय, बीएचयू, वाराणसी की प्रो. अंशु शुक्ला ने संबोधित करते हुए कार्यस्थल पर सहानुभूति, आत्म-देखभाल और संस्थागत सहयोग के महत्व पर प्रकाश डाला।
मानव विकास एवं परिवार अध्ययन विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ. शालिनी अग्रवाल ने वेबिनार के विषय से प्रतिभागियों को अवगत कराते हुए विभाग की समग्र शिक्षा और सामुदायिक कल्याण की दृष्टि को रेखांकित किया।
गृह विज्ञान विद्यापीठ की संकायाध्यक्ष प्रो. यूवी किरण ने अपने उद्बोधन में कार्यस्थल पर सकारात्मक मानसिक स्वास्थ्य अभ्यासों और लैंगिक संवेदनशीलता की आवश्यकता पर बल दिया।
कार्यक्रम का सुव्यवस्थित संचालन डॉ. सुप्रिया श्रीवास्तव, डॉ. सौम्या तिवारी तथा मानव विकास एवं परिवार अध्ययन विभाग की शोध छात्राओं द्वारा किया गया।