ब्रेकिंग:

Weather Update: प्रदेश के इन जिलों में बारिश के साथ छा सकता है घना कोहरा, फिर बढ़ सकती है सर्दी

अशाेक यादव, लखनऊ। सुबह के कोहरे के बाद मंगलवार को दिन में धूप से गर्मी रही। साथ ही हवाएं भी सर्दी का एहसास करवाती रहीं। हालांकि, मौसम विभाग के अनुसार, बुधवार को प्रदेश के कुछ जिलों में हल्की बारिश हो सकती है। साथ ही पूर्वी उत्तर प्रदेश में घने कोहरे की चेतावनी भी जारी की गई है। मौसम विभाग के मुताबिक, अफगानिस्तान से चलने वाले पश्चिमी विक्षोभ के कारण बुधवार को यूपी के कुछ जिलों में हल्की बारिश की संभावना है।

मौसम विभाग के निदेशक जेपी गुप्ता के अनुसार, बुधवार को हल्की बारिश के बाद गुरुवार यानी 10 फरवरी को मुख्यतः मौसम साफ रहेगा, लेकिन पूर्वी यूपी के कुछ जिलों में बूंदाबांदी हो सकती है। बारिश और हवा की वजह से अगले दो दिनों में ठंड बढ़ने के आसार हैं।

दर्ज किया गया। आने वाले दो दिनों में प्रदेशभर में अधिकतम तापमान 24.0 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 10.0 डिग्री सेल्सियस के मध्य हो सकता है।

मंगलवार को प्रदेश में सबसे अधिक तापमान झांसी में 28.5 डिग्री, आगरा में 26.8 डिग्री और वाराणसी में 26.6 डिग्री सेल्सियस पर दर्ज किया गया। प्रदेश का न्यूनतम तापमान मुजफ्फरनगर में 6.4 डिग्री और इटावा में 6.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। राजधानी का एक्यूआइ मंगलवार को 178 पर दर्ज किया गया।

Loading...

Check Also

महापर्व छठ हेतु मंडल रेल प्रबंधक, आशीष जैन ने वाराणसी सिटी-भटनी-सीवान स्टेशनों का निरीक्षण किया

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, वाराणसी : लोक आस्था के महापर्व छठ पूजा पर यात्रियों की …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com