अनुपूरक न्यूज एजेंसी, पटना। गुरुवार को राष्ट्रीय जनता दल के राज्य कार्यालय के कर्पूरी सभागार में अमर शहीद जगदेव प्रसाद की 50वीं शहादत दिवस के अवसर पर ‘‘लोकतंत्र और संविधान की रक्षा विषय’’ पर संगोष्ठी आयोजित कर उनके व्यक्तित्व और कृतित्व पर चर्चा किया गया।
इस अवसर पर जगदेव बाबू के तैल चित्र पर माल्यार्पण कर राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद, नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव, कार्यक्रम के आयोजक सह पूर्व मंत्री आलोक कुमार मेहता, राजद संसदीय दल के नेता अभय कुमार कुशवाहा, राष्ट्रीय महासचिव भोला यादव, प्रदेश प्रधान महासचिव रणविजय साहू, विधायक फतेह बहादुर सिंह, राजेश कुशवाहा, राजवंशी महतो, विधायक सतीश कुमार दास, सुदय यादव,राष्ट्रीय प्रवक्ता सुबोध मेहता, प्रदेश मुख्य प्रवक्ता शक्ति सिंह यादव, प्रवक्ता श्रीमती मधु मंजरी, सुश्री प्रियंका भारती,एजाज अहमद,डॉ उर्मिला ठाकुर ,पूर्व विधायक रविंद्र सिंह, सुनील कुशवाहा, श्रीमती प्रतिमा कुशवाहा, प्रदीप मेहता , उत्तम लाल मेहता, अजीत कुशवाहा,सहित सैकड़ों की संख्या मे उपस्थित लोगों ने माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की।अपने अध्यक्षीय संबोधन में पूर्व मंत्री आलोक कुमार मेहता ने कहा कि बहुजन समाज अपने हक और अधिकार के लिए एक लंबी लकीर खींचने की आवश्यकता है। शहीद जगदेव बाबू के विचारों को लालू प्रसाद जी ने आगे बढ़ाया और समाज में एक क्रांति पैदा की। सामाजिक न्याय की धारा की मजबूती के लिए हम सभी को एक जुट होकर खड़े रहने की आवश्यकता है। इन्होंने कहा कि 2 फरवरी 2025 को जगदेव बाबू का जयंती कार्यक्रम वृहद पैमाने पर पटना में आयोजित किया जाएगा।
इस अवसर पर राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने कहा कि देश स्तर पर जातीय जनगणना कान पकड़कर करवाएंगे । हमारी पार्टी सामाजिक न्याय और धर्मनिरपेक्षता के प्रति प्रतिबद्ध है और विरासत की राजनीति डॉ राम मनोहर लोहिया ,जननायक कर्पूरी ठाकुर अमर शहीद जगदेव प्रसाद के विचारों को आगे बढ़ाने और समाज को हक और अधिकार दिलाने के लिए हमेशा हम लोगों ने संघर्ष और आंदोलन किया ।इन्होंने आगे कहा कि पुरखों को जो भी भूलता है वह 20 साल तक झूलता है। जगदेव बाबू को सच्ची श्रद्धांजलि तभी साकार किया जा सकता है जब हम उनके विचारों और उनकी बातों को आगे बढ़ाने एकजुट रहेंगे। हमें हिम्मत देना है और उनके साथ खड़े रहना है । आप सब डटे रहिए जगदेव बाबू के विचारों को आगे बढाने में समाज के सभी लोग एक दूसरे के साथ खड़े रहिए ,तभी आपको हक अधिकार मिलेगा।
इस अवसर पर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव ने कहा कि बड़ी संख्या में आपकी उपस्थिति से जगह छोटा पड़ गया है ,गत लोकसभा चुनाव में हमने वादा किया था की कुशवाहा समाज को सम्मान दिया जाएगा और वह वादा हमने पूरा किया।इन्होंने कहा कि जगदेव बाबू कहा करते थे कि पहली पीढ़ी गोली खाएगा, दूसरी पीढ़ी जेल जाएगा और तीसरी पीढ़ी राज करेगा। आज संविधान और आरक्षण को खत्म करने की लगातार साजिश चल रही है । केंद्र सरकार लैटरल इंट्री के माध्यम से आरएसएस और अपने लोगों को बिना आरक्षण ही आईएएस आईपीएस बनाने में लग गई थी, लेकिन हम लोगों ने पूरी सजगता के साथ इसका विरोध किया और केंद्र सरकार को इस लेटरल इंट्री को वापस लेने के लिए मजबूर किया। सभी को अपने हक और अधिकार के लिए मिलकर आगे कि लड़ाई को मजबूती से लड़ना होगा आप लोगों ने संविधान और आरक्षण तथा लोकतंत्र बचाने के लिए जो वोट किया उसी का परिणाम है कि भाजपा कमजोर हुआ है।जब हम उपमुख्यमंत्री बने तो जातीय जनगणना करवाया और आंकड़ों के आधार पर आरक्षण व्यवस्था बढ़ाकर 65% किया लेकिन किस तरह से साजिश करके आज बढे हुए आरक्षण को रोक दिया गया है। जबकि उसी समय महागठबंधन सरकार ने एक प्रस्ताव भेजा था, केंद्र सरकार के पास कि बढ़े हुए आरक्षण व्यवस्था को नवमी अनुसूची में शामिल किया जाए ,लेकिन केंद्र सरकार इस मामले में साजिश की ,जिसका नतीजा है कि आज बढे हुए आरक्षण के आधार पर नियुक्ति नहीं हो पा रही है और कहीं ना कहीं आपके अधिकार को कमजोर किया जा रहा है। जदयू की कथनी और करनी में फर्क है, जो बात जदयू के लोग कहते हैं उसपर अमल नहीं करते हैं ।
इन्होंने आगे कहा कि तेजस्वी और लालू जी आपकी लड़ाई लड़ने का कार्य करेंगे, लेकिन यह एक व्यक्ति का लड़ाई नहीं है समाज के सभी लोगों की लड़ाई है, इसे मिलकर लड़ना होगा । जब सड़के सूनी रहेंगी तो आपके हर अधिकार को छीन वाले खड़े है,अगर आप में एकता नहीं होगी तो आपके हक और अधिकार को छीन लिया जाएगा। इसलिए सजग रहकर अधिकार लेने के लिए खड़े रहना होगा जिस तरह से हम लोगों ने एकताबद्ध रहकर लैटरल इंट्री को वापस लेने के लिए केंद्र को मजबूर किया और प्रधानमंत्री को घुटने पर आने के लिए मजबूर कर दिया।तेजस्वी ने कहा कि लोकतंत्र में जनता मालिक होती है लेकिन बिहार में अधिकारियों का राज चल रहा है जिस कारण जनता की बातें नहीं सुनी जा रही है। राष्ट्रीय जनता दल सामाजिक न्याय और धर्मनिरपेक्षता के मामले पर ना पहले किसी से समझौता किया है ना आगे करेगा। इन्होंने कहा कि लालू प्रसाद जी ने विचारधारा और समाज के लोगों के हक और अधिकार के लिए हमेशा भाजपा के खिलाफ खड़े रहकर उनकी नीतियों का विरोध किया, और कभी भी उन लोगों को जो समाज के अंदर विभेद पैदा करते हैं उनके खिलाफ संघर्ष और आंदोलन किया और उनको घुटने टेकने पर मजबूर किया। इन्होंने केंद्र सरकार से अमर शहीद जगदेव प्रसाद को भारत रत्न दिये जाने की मांग की और साथ ही लोगों के साथ मिलकर नारा लगाया सौ में नब्बे शोषित है नब्बे भाग हमारा है दस का शासन नब्बे पर नहीं चलेगा नहीं चलेगा।प्रदेश राजद के प्रवक्ता एजाज अहमद ने बताया कि बड़ी संख्या में आज विभिन्न दलों के नेताओं ने राष्ट्रीय जनता दल की सदस्यता ग्रहण की। जिसमें प्रमुख रूप से बैजनाथ मेहता पूर्व प्रत्याशी लोकसभा सुपौल, बबलू कुशवाहा ,पूर्व जिला पार्षद औरंगाबाद, कृष्णा कुशवाहा ,पूर्व जिला अध्यक्ष ,मधुबनी रालोमो, राजीव कुशवाहा पूर्व जिला अध्यक्ष रालोमो, दरभंगा, नागेंद्र कुशवाहा जिला पार्षद सह पूर्व प्रदेश अध्यक्ष, रालोमो, श्रमिक प्रकोष्ठ, अमन कुशवाहा, प्रदेश उपाध्यक्ष युवा जनता दल यू, विजय महतो पूर्व अध्यक्ष नगर परिषद, सासाराम ,भाजपा सहित सैकड़ों की संख्या में लोगों ने राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद जी और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव से राष्ट्रीय जनता दल की सदस्यता ग्रहण की। इस अवसर पर सभी को सदस्यता रसीद देकर और राजद का प्रतीक गमछा देकर स्वागत किया गया।शहीद जगदेव बाबू के शहादत दिवस पर आयोजित ‘‘लोकतंत्र और संविधान की रक्षा विषय’’ पर आयोजित संगोष्ठी की अध्यक्षता पूर्व मंत्री आलोक कुमार मेहता ने की, जबकि संचालन प्रदेश राजद के प्रवक्ता श्रीमती मधु मंजरी ने की। इस कार्यक्रम में हजारों की संख्या में लोग उपस्थित हुए।