ब्रेकिंग:

“हम शांति चाहते हैं, लेकिन पुतिन युद्ध का आदमी है।”: जेलेंस्की

सूर्योदय भारत समाचार सेवा : कनाडा के नोवा स्कोटिया प्रांत के हैलिफैक्स में कनाडाई प्रधानमंत्री मार्क कार्नी के साथ संयुक्त प्रेस वार्ता में जेलेंस्की ने कहा, “हम शांति चाहते हैं, लेकिन वह (पुतिन) युद्ध का आदमी है।” यूक्रेन की राजधानी कीव और उसके आसपास के इलाकों पर रूस द्वारा किए गए भीषण हवाई हमलों के बाद यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की ने रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को “युद्ध का आदमी” (A man of war) वताया है।

कनाडा दौरे के दौरान जेलेंस्की ने प्रधानमंत्री मार्क कार्नी के अलावा नाटो और यूरोपीय संघ के नेताओं से भी बातचीत की। उन्होंने कहा कि रूस को युद्ध समाप्त करने से रोकने के लिए सैन्य मोर्चे और कूटनीति दोनों स्तरों पर मजबूत रुख अपनाना जरूरी है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर उन्होंने लिखा, “पुतिन को वास्तविक और न्यायपूर्ण शांति से बचने और हेरफेर करने से रोकने के लिए दुनिया को एकजुट और मजबूत होना होगा।”

जेलेंस्की ने आरोप लगाया कि रूस ने 500 से अधिक ड्रोन और 40 से ज्यादा मिसाइलें, जिनमें किंझाल मिसाइलें भी शामिल थीं, दागीं। सीएनएन के मुताबिक यह हमला 10 घंटे से अधिक समय तक चला, जिससे कीव में बिजली और हीटिंग सेवाएं ठप हो गईं और कई रिहायशी इमारतों को नुकसान पहुंचा।

Loading...

Check Also

केन्द्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ट्रेनों के ठहराव सेवा का किया शुभारंभ

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, जबलपुर : यात्रियों एवं क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों की मांग को ध्यान में …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com