ब्रेकिंग:

गोमती नदी में जल्द शुरू होगी वाटर मैट्रो : दयाशंकर सिंह

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : मुख्यमंत्री उ0प्र0 के ड्रीम प्रोजेक्ट जल परिवहन के संबंध में शुक्रवार उ0प्र0 के परिवहन राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दयाशंकर सिंह के सरकारी आवास 9 कालीदास पर कोच्चि मैट्रो के निदेशक संजय कुमार से वार्ता हुई। लखनऊ में गोमती नदी में वाटर मैट्रों के संचालन पर विचार विमर्श किया गया। बैठक में गोमती नदी में वाटर मैट्रो चलाने में क्या संभावनाएं हैं, इसकी तकनीकी व्यवहारिकता अध्ययन संबंधी रिपोर्ट निदेशक संजय कुमार ने प्रस्तुत की। परिवहन मंत्री ने बताया कि उ0प्र0 के तीन महत्वपूर्ण स्थानों की तकनीकी व्यवहारिकता अध्ययन रिपोर्ट तैयार हो चुकी है !

लखनऊ के गोमती नदी में वाटर मैट्रो के संचालन हेतु कार्यवाही चल रही है। इसके बाद मथुरा में यमुना नदी में आगरा से मथुरा तक, गोरखपुर में रामगढ़ ताल, बलिया में सुरहा ताल एवं गंगा नदी में संचालन की कार्यवाही को आगे बढ़ाया जायेगा। उन्हांेने बताया कि यहां की जनता को सुविधाएं प्राप्त होगी। साथ ही पर्यटन की दृष्टि से एवं आर्थिक उपार्जन की दृष्टि से उपयोगी होगा। जल परिवहन का विकास जनता के मनोरंजन की दृष्टि से भी बहुत उपयोगी होगा।

परिवहन मंत्री ने बताया कि सर्वप्रथम नेवीगेशनल एड की कार्यवाही होगी। इन्टीग्रेटेड टैªफिक मैनेजमंेट सिस्टम, पैसेंजर काउन्टिंग सिस्टम, पर्यावरणीय व्यवस्था, सोशल इंपैक्ट स्टडी, टर्मिनल, जेट्टी, रोड कनेक्टिविटी पोन्टुन, आटोमेटिक फेयर कलेक्शन (एएफसी), इलेक्ट्रिकल इन्फ्रास्ट्रक्चर (11 केवी हाईटेंशन लाईट), वोट चार्जर, हायर प्रोटेक्शन सिस्टम, एचवीएसी के अध्ययन के उपरान्त एक डीपीआर तैयार होती है। उसके बाद अनुमानित लागत का निर्धारण करने के पश्चात सरकार या प्राधिकरण अलग-अलग कार्यों हेतु निविदा का आमंत्रण करेगी। निविदा आमंत्रण के पश्चात चयन की कार्यवाही की जायेगी। जिससे कि उक्त परियोजना को धरातल पर लाया जा सके।

परिवहन मंत्री ने इस संबंध में विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिये कि इस संबंध में जो भी आवश्यक कार्यवाही है, उसमें तेजी लाई जाए।

Loading...

Check Also

अंतरराष्ट्रीय शिल्प मेला 31 जनवरी से 14 फरवरी 2026 तक हरियाणा में आयोजित होगा

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : भारतीय लोक परंपराओं और शिल्प कला के वैश्विक उत्सव …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com