ब्रेकिंग:

देखिये ‘कंगुवा’ – अनमोल सिनेमा पर पहली बार, शनिवार, 8 नवंबर, शाम 7:30 बजे

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, मुंबई : तैयार हो जाइए एक ऐसी दुनिया में कदम रखने के लिए जो जितनी भव्य है, उतनी ही दिल दहला देने वाली! कंगुवा – पुनर्जन्म, बदले और जुनूनी जज़्बातों की वो दास्तान है, जहां कबीलों की टक्कर, योद्धाओं का जुनून और सदियों पुराने वादों का एक जोरदार मेल देखने को मिलेगा। समय के इस चक्र में देखिए सूर्या को एक ऐसे अवतार में जैसा आपने पहले कभी नहीं देखा और बॉबी देओल को एक खतरनाक, अप्रत्याशित विलेन के रूप में, जिसमें वे पूरी तरह बदले हुए अंदाज़ में नज़र आए! दमदार परफॉर्मेंस, हैरतअंगेज़ विजुअल्स और जबर्दस्त ट्रांसफॉर्मेशन से भरी ये फिल्म अनमोल सिनेमा पर धमाल मचाने आ रही है। तो तैयार हो जाइए इस बेमिसाल प्रीमियर के लिए, शनिवार, 08 नवंबर, शाम 7:30 बजे, सिर्फ अनमोल सिनेमा पर !

सुपरहिट फिल्मों ‘विश्वासम’ और ‘वेदालम’ के निर्देशक शिवा की यह मेगा फिल्म ‘कंगुवा’ आपको एक ऐसी अनोखी दनिया में ले जाती है, जहां हर डिटेल का अपना एक मकसद है। हर कबीले की संस्कृति, उनके रीति-रिवाज़, पहनावे से लेकर उनके हथियारों तक, सबकुछ इतनी खूबसूरती से गढ़ा गया है कि ये प्राचीन होते हुए भी पूरी तरह आपको अपनी दुनिया में खींच लेते हैं। दो जन्मों की कहानी कहता कंगुवा का हर सेट, हर दृश्य और हर मोड़ आपको एक जज़्बाती और जबर्दस्त अनुभव देता है। अपनी थिएटर रिलीज़ पर इस फिल्म ने दुनिया भर के दर्शकों को चौंका दिया था और बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार कमाई की थी। और अब अनमोल सिनेमा के दर्शकों के दिलों पर अपना जादू चलाने आ रही है ‘कंगुवा’।

जब एक निडर योद्धा करता है ऐसा वादा जिसे तोड़ा नहीं जा सकता, तब शुरू होती है एक गाथा जो जन्मों तक गूंजती है।

देखना ना भूलें ‘कंगुवा’, अनमोल सिनेमा पर पहली बार,शनिवार, 08 नवंबर को शाम 7:30 बजे

Loading...

Check Also

45 सदस्यीय राजनयिक प्रतिनिधिमंडल, उत्तर प्रदेश की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत से हुए परिचित

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : मध्य और दक्षिण अमेरिका तथा कैरेबियाई क्षेत्र के 21 …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com