
सूर्योदय भारत समाचार सेवा, नई दिल्ली : उत्तर रेलवे के महाप्रबंधक शोभन चौधुरी ने बताया कि उत्तर रेलवे केन्द्रीय अस्पताल में कार्यरत ऑन्को सर्जन, डॉ. विश्वनाथ तिवारी, भारत के पहले ऐसे सर्जन हैं, जिन्होंने पिछले वर्ष डेनमार्क में आयोजित आयरन मैन चैम्पियनशिप पूरी की थी, इन्होंने दूसरी बार 19 अगस्त 2023 को कलमार स्वीडन में आयोजित आयरन मैन चैम्पियनशिप पूरी करके एक और महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल की है।
आयरन मैन चैम्पियनसिप में 3.8 किलोमीटर समुद्र में तैराकी, 180 किलोमीटर साईकिलिंग और 42 किलोमीटर दौड़ की संयुक्त स्पर्धा को 16 घंटों के निर्धारित समय में पूरा करना होता है । डॉ. तिवारी ने इस स्पर्धा को 14 घंटो और 23 मिनट में पूरा किया।
डॉ. तिवारी ने चैम्पियनशिप के अपने अनुभव के बारे में बताते हुए कहा कि समुद्र के ठंडे पानी में लहरों के खिलाफ तैरना और साईकिलिंग के दौरान 24 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार के खिलाफ साईकिलिंग करना बेहन कठिन और चुनौतीपूर्ण था किन्तु उन्होंने इसे दृढ़ निश्चय के साथ पूरा किया।
तिवारी ने अपनी उपलब्धि को भारतीय रेल और भारत के लोगों को समर्पित किया है ।
Suryoday Bharat Suryoday Bharat