
सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : ग्रामीण विकास मंत्रालय के ग्रामीण कौशल प्रभाग ने राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केंद्र (एनआईसी-डीआरडी) के साथ मिलकर दीन दयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल्य योजना (डीडीयू-जीकेवाई) और ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान (आरसेटी) कार्यक्रमों को अधिक प्रभावी बनाने के लिए पोर्टल के सम्बन्ध में वर्चुअल ओरिएंटेशन का आयोजन हुआ।

इस पहल के तहत, मंत्रालय ने सभी राज्यों के ग्रामीण विकास और कौशल विकास विभागों के प्रमुख अधिकारियों, साथ ही राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन (एसआरएलएम) और राज्य कौशल विकास मिशन (एसएसडीएम) के शीर्ष अधिकारियों के लिए एक ऑनलाइन मार्गदर्शन सत्र आयोजित किया। इस वर्चुअल मीटिंग का मुख्य एजेंडा डीडीयू-जीकेवाई 2.0 के आगामी कार्यान्वयन की तैयारियों पर केंद्रित था। प्रतिभागियों को विशेष रूप से नए पोर्टल के तीन महत्वपूर्ण पहलुओं – हितधारक पंजीकरण, रुचि की अभिव्यक्ति (ईओआई) मॉड्यूल, और परियोजना संदर्भ संख्या (पीआरएन) मॉड्यूल – के बारे में विस्तार से बताया गया।
इस महत्वपूर्ण सत्र में उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन निदेशक पुलकित खरे और अपर मिशन निदेशक प्रिया सिंह और डीडीयू-जीकेवाई से जुड़े अन्य वरिष्ठ अधिकारियों और कर्मचारियों ने भी विचार साझा किए।
सरकार का लक्ष्य डीडीयू-जीकेवाई और आरसेटी के तहत कौशल विकास प्रयासों को और अधिक जवाबदेह बनाना है, जिससे ग्रामीण युवाओं को बेहतर रोजगार के अवसर मिल सकें।
Suryoday Bharat Suryoday Bharat