
अनुपूरक न्यूज एजेंसी, रेणुकूट। हिण्डाल्को के मुखिया एन0 नागेश के मार्गदर्शन में एंव ग्रामीण विकास विभाग के प्रमुख अविजीत के नेतृत्व में हिण्डाल्को ग्रामीण विकास विभाग द्वारा ग्रामीण चिकित्सा सेवाओं के अंर्तगत म्योरपुर ब्लॉक में रासपहरी गाँव के पंचायत भवन में डेंटल जनजागरण शिविर का आयोजन आयोजित किया गया। आयोजन का मुख्य उद्देश्य ग्रामीणों को स्वंय एवं बच्चों के दाँतों की देखभाल के प्रति जागरुक करना और उन्हें स्वस्थ दाँतों के महत्व को समझाना था। शिविर में आसपास के गाँवों के 45 ग्रामीणों ने प्रतिभाग किया। शिविर में दन्त चिकित्सक, डॉ0 आाकिफ़ जावेद ने दाँतों की जाँच, मौखिक स्वच्छता के टिप्स, दाँतों की सफाई के तरीके, टॉफी खाने से होने वाले नुकसान, दाँतों को सुरक्षित रखने में नमक और गर्म पानी की भूमिका, ब्रस करने की सही विधि के अलावा कई तरह की जानकारियाँ दी। साथ ही उन्होंने बताया कि रात में दूध पीने के बाद कभी भी बिना कुल्ला किये नही सोना चाहिए। दाँतो में अन्न के टुकडें फंसे रहने अथवा मीठे पदार्थ के फंसे रहने के कारण कीटाणु पनपते है जो दाँतों को कमजोर करते है अतः हमें सोने से पहले रात में अवश्य ही मुँह साफ करना चाहिए। उन्होंने ग्रामीणों को तंबाकू तथा पान मसाला से होने वाली बीमारियों के बारे में भी विस्तृत जानकारी दी। कार्यक्रम को सफल बनाने में अनूप मिश्रा एंव हिण्डाल्को ग्रामीण विकास विभाग की टीम का सराहनीय योगदान रहा।
Suryoday Bharat Suryoday Bharat