
सूर्योदय भारत समाचार सेवा, जयपुर : उत्तर पश्चिम रेलवे पर 27 अक्टूबर से 2 नवंबर 2025 तक मनाया जा रहे सतर्कता जागरूकता सप्ताह के अंतर्गत बुधवार 29.10.2025 को मुख्यालय के सभागार में “सतर्कता: हमारी साझा जिम्मेदारी” विषय पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया, जिसमें सुश्री मनीषा चौधरी, आईपीएस, डीआईजी एंड हेड ऑफ ब्रांच, सीबीआई-एसीबी, जयपुर अतिथि वक्ता के रूप में उपस्थित रहीं।
उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जन संपर्क अधिकारी शशि किरण के अनुसार बुधवार 29.10.2025 को मुख्यालय के सभागार में “सतर्कता: हमारी साझा जिम्मेदारी” विषय पर संगोष्ठी में शामिल अतिथि वक्ता सुश्री मनीषा चौधरी, आईपीएस, उप महानिरीक्षक एवं शाखा प्रमुख सीबीआई-एसीबी ने अथिति वक्ता के रूप में सतर्कता जागरूकता के विभिन्न पहलुओं पर रोशनी डाली।
वरिष्ठ उप महाप्रबंधक एवं मुख्य सतर्कता अधिकारी शिवेंद्र मोहन ने स्वागत उद्बोधन में कहा कि सतर्कता विभाग का कार्य सत्यनिष्ठा को बनाए रखना और सिस्टम की कमियों को उजागर करना है। अपर महाप्रबंधक अशोक माहेश्वरी ने उपस्थित अधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि विजिलेंस से डरे नहीं बल्कि अपना कार्य पूर्ण निष्ठा से करते रहें।
सुश्री मनीषा चौधरी, आईपीएस ने अपने प्रेजेंटेशन के द्वारा भ्रष्टाचार, उसकी रोकथाम और इससे संबंधित कानूनी प्रावधान, सतर्कता विभाग की आवश्यकता, सतर्कता जागरूकता अभियान के औचित्य, सतर्कता विभाग के गठन और विजिलेंस के नजरिए से भ्रष्टाचार के रोकथाम के तरीकों से अवगत कराया।

संगोष्ठी में अशोक माहेश्वरी, अपर महाप्रबंधक, शिवेंद्र मोहन, वरिष्ठ उप महाप्रबंधक एवं मुख्य सतर्कता अधिकारी, मनोज कुमार, मुख्य सतर्कता अधिकारी (एस एंड एम) तथा उत्तर पश्चिम रेलवे मुख्यालय के विजिलेंस विभाग के अधिकारियों, कर्मचारियों सहित कईं अधिकारीगण और वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से मंडलों के अधिकारी भी सम्मिलित हुए।
Suryoday Bharat Suryoday Bharat