ब्रेकिंग:

ग्रामोदय विश्वविद्यालय गौशाला में कुलगुरु प्रो भरत मिश्रा ने की सपरिवार गौपूजा

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, चित्रकूट : गोपाष्टमी की पावन तिथि पर बुधवार महात्मा गांधी चित्रकूट ग्रामोदय विश्वविद्यालय के कुलगुरु प्रो भरत मिश्रा ने पूरी श्रद्धा के साथ ग्रामोदय विश्वविद्यालय की गौशाला में सपरिवार पहुंच कर वैदिक विधि से गौपूजा और अर्चना की। प्रो मिश्रा ने इस मौके पर गौशाला की गायों और गौवंशो को अपनी घरेलू रसोई में तैयार पूड़ी, कचौड़ी, सब्जी, गुड, खोए के लडडू आदि खिलाए। प्रो मिश्रा ने ग्रामोदय गौशाला में पल रही गायों, बछिया, बैलों, बछड़ों को दुलारते हुए अपना आत्मीय गौ प्रेम प्रकट किया। इस कार्यक्रम का संयोजन कर रहे गौशाला के प्रभारी डॉ उमेश कुमार शुक्ला ने कुलगुरु प्रो भरत मिश्रा के सपरिवार आगमन पर उनका स्वागत किया।

इस अवसर पर कुलगुरु प्रो भरत मिश्रा ने अपने व्याख्यान में कहा कि गोपाष्टमी महत्वपूर्ण त्योहार है, जो भगवान श्रीकृष्ण की गोचारण लीला से जुड़ा है। इस दिन गायों की पूजा और सेवा करने से सुख, समृद्धि और पुण्य की प्राप्ति होती है। उन्होंने गोपाष्टमी मनाए जाने के महत्व और औचित्य पर प्रकाश डालते हुए बताया कि गोपाष्टमी के दिन गायों की पूजा की जाती है। गाय के शरीर में 33 करोड़ देवी-देवताओं का वास माना जाता है, इसलिए उनकी पूजा करने से सभी देवी-देवताओं का आशीर्वाद प्राप्त होता है। गोपाष्टमी के दिन गायों की पूजा और सेवा करने से घर में सुख, समृद्धि और स्वास्थ्य बढ़ता है। गोपाष्टमी के दिन गायों की पूजा और सेवा करने से पापों का नाश होता है और पुण्य की प्राप्ति होती है।

प्रो मिश्रा ने गौसेवा का महत्व पर प्रकाश डाला और बताया कि इस दिन गायों को चारा, पानी और अन्य आवश्यक वस्तुएं प्रदान करने से पुण्य की प्राप्ति होती है। इस अवसर पर कृषि संकाय के शिक्षक, कर्मचारी और गौशाला स्टाफ मौजूद रहा।

Loading...

Check Also

घुमंतू और सपेरा समाज की मूलभूत समस्याओं का होगा निराकरण : असीम अरुण

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : समाज के वंचित वर्गों तक सरकारी योजनाओं का लाभ …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com