ब्रेकिंग:

विश्व धरोहर दिवस पर राज्य संग्रहालय में विविध कार्यक्रमों का आयोजन, सफल विद्यार्थियों को प्रमाण पत्र बांटे

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : राज्य संगहालय, लखनऊ द्वारा शैक्षिक कार्यक्रमों की श्रृंखला के अर्न्तगत ”विश्व धरोहर दिवस-18 अप्रैल, 2025 के उपलक्ष्य में यूनेस्को के शिक्षा, विज्ञान और संस्कृति में अन्तर्राष्ट्रीय सहयोग के माध्यम से शांति स्थापित करने के उद्देश्य से ऐतिहासिक धरोहर एवं संस्कृति को संरक्षित करने, प्रोत्साहित करने एवं नई पीढ़ी को अपनी धरोहरों से परिचित कराने की परिकल्पना को साकार करने के उद्देश्य से डॉ0 सृष्टि धवन निदेशक, राज्य संग्रहालय, लखनऊ के मार्गदर्शन में शैक्षिक प्रभारी डॉ0 मीनाक्षी खेमका-सहायक निदेशक द्वारा विश्व धरोहर दिवस के उपलक्ष्य में 17 अप्रैल से 23 अप्रैल, 2025 तक विविध कार्यक्रम आयोजित कराये जा रहे हैं।

इस श्रृंखला में 17 अप्रैल को राज्य संग्रहालय, लखनऊ में भारत की सांस्कृतिक विश्व विरासत विषयक छायाचित्र प्रदर्शनी का आयोजन किया गया है जो दिनांक 23 अप्रैल, 2025 तक दर्शकों के अवलोकनार्थ खुली रहेंगी। इसी क्रम में आज 19 अप्रैल को दयानन्द इण्टर कॉलेज, महानगर, लखनऊ में ‘‘राज्य संग्रहालय, लखनऊ में संकलित धरोहरों की छायाचित्र प्रदर्शनी’’ का आयोजन किया गया । विश्व की विरासत पर आधारित प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का भी आयोजन सरस्वती विद्यालय कन्या इंटर कॉलेज, लखनऊ एवं दयानन्द इण्टर कॉलेज, महानगर, लखनऊ में किया गया, जिसमें कक्षा-09 से 12 तक के लगभग 125 विद्यार्थियों ने प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता के परिणामस्वरूप क्रमशः मुस्कान को प्रथम, माही को द्वितीय एवं दिव्या ने तृतीय स्थान तथा ईशा राजपूत को प्रथम, कल्पना चौधरी द्वितीय, अमीरा तृतीय तथा शालिनी, आकृति यादव एवं शिवांगी पाण्डेय को प्रोत्साहन पुरस्कार तथा समस्त प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र दिये गये।

कार्यक्रम में कार्यक्रम प्रभारी डॉ0 मीनाक्षी खेमका, सहायक निदेशक, सुश्री अल-शाज़ फात्मी, सहायक निदेशक के साथ डॉ0 अनिता चौरसिया, शारदा प्रसाद त्रिपाठी, श्री प्रमोद कुमार, सुश्री प्रीती साहनी, श्रीमती शालिनी श्रीवास्तव, राहुल सैनी, अनुराग द्विवेदी, अरूण मिश्रा, रामू विश्वकर्मा, सत्यपाल शर्मा, पूनम सिंह, परवेज एवं विद्यालयों के शिक्षकों आदि की भूमिका महत्वपूर्ण रही।

Loading...

Check Also

आईपीएल में के एल राहुल ने पूरा किया छक्कों का दोहरा शतक, 129 पारियों में ये उपलब्धि हासिल की

सूर्योदय भारत समाचार सेवा : आईपीएल 2025 के 35वें लीग मैच में गुजरात टाइटंस के …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com