
सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : भारत की एकता एवं अखंडता के शिल्पकार एवम सशक्त ,समृद्ध एवंआधुनिक भारत के निर्माता भारतवर्ष के लौह पुरुष, भारत रत्न, सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती को प्रतिवर्ष राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाया जाता है एवं इसी के अनुपालन में शुक्रवार 31.10.25 को इस दिवस विशेष पर उत्तर रेलवे, लखनऊ मंडल द्वारा सरदार वल्लभ भाई पटेल के महान कार्यों एवं अद्भुत कृत्यों का उल्लेख करते हुए उनको याद किया गया एवं महाविभूति के प्रति कृतज्ञ नमन किया गया I
इस सुअवसर पर मंडल द्वारा प्रातःकाल लखनऊ में चारबाग स्थित रेलवे स्टेडियम में रन फॉर यूनिटी का आयोजन किया गया, जिसमे मंडल रेल प्रबंधक, सुनील कुमार वर्मा ने उपस्थित होकर सर्वप्रथम सरदार वल्लभ भाई पटेल के चित्र पर माल्यार्पण किया तथा मंडल के अधिकारियों, खिलाड़ियों एवम कर्मचारियों को राष्ट्रीय एकता की शपथ दिलाई एवं सभी को संबोधित कियाI तदोपरांत मंडल रेल प्रबंधक के नेतृत्व में उपस्थित समस्त अधिकारियों , कर्मचारियों तथा खिलाड़ियों ने रन फॉर यूनिटी में भाग लिया I यह यूनिटी रन चारबाग़ रेलवे स्टेडियम से प्रारंभ होकर उत्तर रेलवे के चारबाग़ रेलवे स्टेशन तक गयी एवं वापस स्टेडियम पर आकर इसका समापन किया गया I
Suryoday Bharat Suryoday Bharat