Breaking News

उ रे महाप्रबंधक चौधुरी द्वारा वाराणसी जं. (कैंट) स्टेशन का निरीक्षण, यार्ड री–मॉडलिंग कार्य की प्रगति को देखा

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ / वाराणसी : महाप्रबंधक उत्तर रेलवे शोभन चौधुरी अपने दो दिवसीय निरीक्षण कार्यक्रम के तहत उत्तर रेलवे, लखनऊ मंडल पहुंचे हुए हैं ! इसी क्रम में सोमवार 28 अगस्त को अपने निरीक्षण के दूसरे दिन महाप्रबंधक ने मंडल रेल प्रबंधक, डॉ. मनीष थपल्याल एवं मंडल के अन्य अधिकारियों के साथ उत्तर रेलवे,लखनऊ मंडल के वाराणसी जं. (कैंट) स्टेशन पर पहुंचकर वर्तमान समय में स्टेशन पर चल रहे सभी विकास कार्यों एवं प्रगतिशील परियोजनाओं की विस्तृत रूप से जानकारी प्राप्त की !

अपने इस निरीक्षण कार्यक्रम में महाप्रबंधक ने वाराणसी जं. (कैंट) स्टेशन की यार्ड री–मॉडलिंग कार्य की प्रगति एवं तैयारियों का विधिवत जायजा लिया ! ज्ञात हो कि आगामी 1 सितम्बर 2023 से 45 दिनों तक स्टेशन की यार्ड री–मॉडलिंग के तहत नॉन इंटरलॉकिंग का कार्य विभिन्न चरणों में संपन्न किया जाएगा ! इस निरीक्षण के दौरान महाप्रबंधक ने लहरतारा पुल, फुलवरिया पुल, यार्ड में स्थित सिग्नलिंग पैनल, रनिंग रूम तथा स्टेशन परिसर का जायजा लिया ! उन्होंने रेलवे एवं अन्य विभागों से उपस्थित अधिकारियों के साथ सयुंक्त वार्ता करते हुए विभिन्न बिन्दुओं पर विस्तारपूर्वक चर्चा की एवं स्टेशन पर चल रहे विकास कार्यो की समीक्षा करते हुए अपने आवश्यक सुझाव एवं निर्देश पारित किये साथ ही रोप-वे के अधिकारियों से मिल कर उनके साथ होने वाली मीटिंग में भी सम्मिलित हुए | इसके अतिरिक्त महाप्रबंधक चौधुरी ने वाराणसी कैंट स्टेशन पर उपस्थित मीडियाकर्मियों से संवाद स्थापित करते हुए प्रेस वार्ता भी की !

निरीक्षण के अगले चरण में महाप्रबंधक ने अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत नामित सुल्तानपुर जं० स्टेशन पर पहुँच कर स्टेशन पर उपलब्ध सुविधाओं सहित अन्य व्यवस्थाओं का भली-भांति जायजा लिया एवं प्लेटफार्म, यार्ड तथा सम्पूर्ण स्टेशन परिसर का सूक्ष्मता से निरीक्षण करते हुए इस स्टेशन को उन्नत करते हुए आधुनिक सुविधाओं के समावेश हेतु इस सम्बन्ध में अपने आवश्यक निर्देश पारित किये साथ ही उन्होंने संरक्षा एवं सुरक्षा सम्बन्धी कर्मचारियों से संवाद स्थापित करते हुए उनको संरक्षित एवं सुरक्षित रेल परिचालन के विषय में अपना परामर्श दिया तथा वाराणसी-लखनऊ रेलखंड की विंडो ट्रेलिंग करते हुए ट्रैक की संरक्षा को परखा !

उपरोक्त जानकारी रेखा शर्मा वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक, उत्तर रेलवे, लखनऊ द्वारा देते हुए बताया गया कि महाप्रबंधक चौधुरी ने संरक्षा संबंधी समस्त निर्देशों का शत प्रतिशत पालन करते हुए परिचालन की बात को प्रमुखता से कहा तथा समस्त रेलकर्मियों का आवाहन करते हुए अधिकारियों एवं कर्मचारियों से अपनी बहुआयामी छवि के साथ सतर्क एवं जागरूक रहकर नियमबद्ध कार्यप्रणाली का अनुसरण करने की प्रतिबद्धता की बात कही !

चौधुरी के इस निरीक्षण कार्यक्रम में सोमवार को निरीक्षकों एवं पर्यवेक्षकों सहित अन्य रेलकर्मी भी उपस्थित रहे I

Loading...

Check Also

उप्र मुख्यमंत्री आदित्यनाथ ने सेना की सूर्या कमान के तीन दिवसीय सशस्त्र सैन्य समारोह का किया उद्घाटन

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : ‘सशस्त्र सैन्य समारोह’ का आयोजन 3 से 5 सितंबर ...