
सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : प्रदेश के व्यावसायिक शिक्षा, कौशल विकास एवं उद्यमशीलता राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) कपिल देव अग्रवाल के मार्गदर्शन एवं कौशल विकास मिशन निदेशक पुलकित खरे के प्रभावी नेतृत्व, दूरदर्शी दृष्टिकोण एवं सतत मार्गदर्शन में इंडिया स्किल्स प्रतियोगिता 2025 हेतु सर्वाधिक पंजीकरण प्राप्त कर उत्तर प्रदेश ने देश में पहला स्थान हासिल किया है।
इस उल्लेखनीय सफलता के क्रम में सोमवार को कौशल विकास मिशन मुख्यालय में मिशन निदेशक पुलकित खरे की अध्यक्षता में मिशन स्तरीय गठित समिति की उच्च स्तरीय बैठक आयोजित की गई। बैठक का उद्देश्य युवाओं के पंजीकरण उपरांत उनके प्रशिक्षण, समीक्षा एवं मार्गदर्शन को सुनिश्चित करते हुए उन्हें प्रदेश, राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिभाग कराने की रणनीति को और अधिक सुदृढ़ करना था।
मिशन निदेशक पुलकित खरे ने इंडिया स्किल्स प्रतियोगिता 2025 के सफल संचालन हेतु विस्तृत कार्ययोजना एवं प्रभावी रणनीति पर चर्चा की। उन्होंने कहा कि चयनित प्रतिभागियों के साथ मजबूत समन्वय स्थापित किया जाए तथा युवाओं की क्षमता को राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय मानकों के अनुरूप विकसित करने के लिए अनुभवी प्रशिक्षकों, विषय विशेषज्ञों एवं औद्योगिक संस्थानों के सहयोग का अधिकतम उपयोग किया जाए।
उन्होंने डीसी (जिला समन्यवक) और एमआईएस मैनेजर के साथ वर्चुअल बैठक की और निर्देशित किया कि डीसी (जिला समन्यवक) और एमआईएस मैनेजर नियमित रूप से ट्रेनिंग पार्टनर्स के प्रशिक्षण केंद्रों का महीने में कम से कम दो बार स्थलीय निरीक्षण करें।
मिशन निदेशक पुलकित खरे ने आगे कहा कि सभी ग्राम पंचायतों के निर्धन परिवारों के युवाओं को प्रशिक्षण देकर उन्हें रोजगार से जोड़ा जाए। उन्होंने निर्देश दिए कि प्रोजेक्ट ‘प्रवीण’ के तहत युवाओं को रोजगारपरक कौशल प्रशिक्षण प्रदान किया जाए, ताकि वे आत्मनिर्भर बन सकें। उन्होंने यह भी कहा कि आईटीआई संस्थानों में प्रत्येक माह की 21 तारीख को आयोजित होने वाले रोजगार मेलों में कौशल विकास मिशन से प्रशिक्षित युवाओं की सहभागिता सुनिश्चित की जाए।
Suryoday Bharat Suryoday Bharat