ब्रेकिंग:

गांव -गरीब के कल्याण के लिए समर्पित उत्तर प्रदेश सरकार : मौर्य

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ / वाराणसी : उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य की अध्यक्षता में ग्राम्य विकास विभाग के कार्यों की समीक्षा बैठक सर्किट हाउस सभागार वाराणसी में संपन्न हुई। उप मुख्यमंत्री ने कहा कि विकसित भारत के विजन को हर हाल में मूर्त रूप देना है। गांव -गरीब के कल्याण के लिए उत्तर प्रदेश सरकार समर्पित भाव से काम कर रही है।उत्तर प्रदेश में विकास की गंगा बह रही है। ग्राम्य विकास विभाग की योजनाओं से सभी पात्र लोगों को लाभान्वित किया जा रहा है।महिला स्वावलंबन व आत्मनिर्भरता की ओर सरकार के कदम तेजी से आगे बढ़ रहे हैं।

बैठक में एनआरएलएम योजना अंतर्गत प्रदेश मे एक करोड़ लखपति दीदी बनाने के लक्ष्य के सापेक्ष अधिक से अधिक समूह गठित करने एवं महिलाओं को जोड़ने के निर्देश दिए गए, जिन समूह को रिवाल्विंग फंड अभी तक नहीं मिला है, उनकी समीक्षा कर जल्द से जल्द दिलाने के निर्देश दिए गए। जनपद में संचालित सभी टीएचआर प्लांट को सोलर युक्त करने के निर्देश दिए गए।

सीएसआर के अंतर्गत निर्माणाधीन बारात घरो को तत्काल पूर्ण कराने एवं उनका संचालन समूह से कराने के निर्देश दिए गए। ग्राम की समस्या ग्राम में समाधान के अंतर्गत प्रत्येक शुक्रवार को आयोजित चौपाल का रोस्टर जनप्रतिनिधियों को उपलब्ध कराने के साथ ही नियमित चौपाल आयोजित करने के निर्देश दिए गए।

सीडीओ प्रखर कुमार सिंह द्वारा अवगत कराया गया कि जनपद में 6 टी एच आर प्लांट चल रहे हैं, जिनमें जल्द ही सोलर प्लांट लगाने की कार्रवाई पूर्ण की जाएगी । जनपद में 60 बारात घर का निर्माण होना है, जिसमें से 8 बारात घर पूर्ण हो चुके हैं, जिनको जल्द ही संचालित करने की कार्रवाई की जाएगी।

अंत सीडीओ ने सभी जनप्रतिनिधियों को धन्यवाद ज्ञापित किया।इस बैठक में संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

Check Also

सहकारिता राज्यमंत्री राठौर की अध्यक्षता में राज्य भण्डारण निगम के संचालक मण्डल की बैठक सम्पन्न

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : सहकारिता राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) जे0पी0एस0 राठौर की अध्यक्षता में …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com