ब्रेकिंग:

प्रधानमंत्री आवास योजना के क्रियान्वयन में उत्तर प्रदेश ने देश में प्राप्त किया प्रथम स्थान

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ / भोपाल : भारत सरकार के आवासन एवं शहरी कार्य मंत्री मनोहर लाल खट्टर की अध्यक्षता में मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में उत्तर–मध्य क्षेत्र के शहरी विकास से संबंधित विषयों पर एक महत्वपूर्ण क्षेत्रीय बैठक का आयोजन किया गया। बैठक का उद्देश्य तेजी से बढ़ते शहरीकरण की चुनौतियों, भावी आवश्यकताओं और समाधानात्मक रणनीतियों पर राज्यों के साथ गहन विचार-विमर्श करना रहा। बैठक में उत्तर–मध्य क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले राज्यों में शहरी विकास की वर्तमान स्थिति, अधोसंरचना की जरूरतों, आवास, परिवहन, स्वच्छता, ऊर्जा, पर्यावरण संरक्षण तथा स्मार्ट और टिकाऊ शहरों के निर्माण जैसे विषयों पर विस्तार से चर्चा की गई। इस दौरान केंद्र और राज्य सरकारों के बीच समन्वय को और अधिक प्रभावी बनाने पर विशेष जोर दिया गया।

उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री अरविंद कुमार शर्मा ने कहा कि विकसित भारत–2047 की परिकल्पना को साकार करने के लिए शहरी विकास को समावेशी, संतुलित और सतत बनाना अत्यंत आवश्यक है, ताकि विकास का लाभ समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचे। शर्मा ने अपने संबोधन में कहा कि शहरीकरण की प्रक्रिया में सभी वर्गों—गरीब, मध्यम वर्ग, महिला, युवा एवं वंचित समूहों—की आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए योजनाएं बनाई जानी चाहिए। उत्तर प्रदेश में नगर विकास विभाग में हुए कार्यों के संबंध में केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर एवं उनकी टीम ने तारीफ की। ख़ास कर लेगेसी वेस्ट के दशकों पुराने कूड़े के पहाड़ों को दूर कर नगरों को स्वच्छ रखने के लिए यूपी की हुई प्रशंसा। उसी प्रकार प्रधानमंत्री आवास योजना का क्रियान्वयन कर देश में यूपी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।

बैठक में मुख्यमंत्री मध्य प्रदेश ने के साथ अन्य राज्यों के मंत्रीगण/ प्रतिनिधि सहित उत्तर प्रदेश के सचिव नगरीय विकास विभाग अनुज कुमार झा एवं बलकार सिंह ने भी प्रतिभाग किया।

Loading...

Check Also

पूर्वाेत्तर रेलवे गोरखपुर में “ओरल हेल्थ अवेयरनेस एवं स्क्रीनिंग कैंप” का आयोजन

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ / गोरखपुर : गोरखपुर में हनुमान प्रसाद पोद्दार कैंसर अस्पताल …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com