ब्रेकिंग:

गांधी – शास्त्री जयंती पर नगर विकास मंत्री शर्मा ने अर्पित किए श्रद्धा सुमन, सफाईकर्मियों को किया सम्मानित

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती के अवसर पर नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री ए.के. शर्मा ने स्थानीय निकाय निदेशालय, लखनऊ में आयोजित कार्यक्रम में दोनों महापुरुषों की प्रतिमाओं पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किए।अपने संबोधन में शर्मा ने कहा कि महात्मा गांधी जी का सत्य और अहिंसा का संदेश तथा लाल बहादुर शास्त्री जी का “जय जवान, जय किसान” का मंत्र आज भी राष्ट्र की सबसे बड़ी धरोहर हैं।उन्होंने कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी और शास्त्री जी का जीवन हमें सत्य अहिंसा सादगी स्वच्छता और सेवा की प्रेरणा देता है। गांधी जी के स्वच्छता के संदेश और शास्त्री जी के जय जवान,जय किसान के मंत्र से आज भी राष्ट्र निर्माण की राह प्रशस्त होती है।

कार्यक्रम के दौरान स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत सफाईकर्मियों का सम्मान किया गया। शर्मा ने सफाईकर्मियों को माला पहनाकर और किट प्रदान कर उनका सम्मान किया और उनके योगदान की सराहना की।

इस अवसर पर स्वच्छता कर्मियों ने भी अपने उदगार व्यक्त किए। मंत्री शर्मा ने अपने संबोधन में कहा कि शहरों को स्वच्छ रखना केवल एक कार्य नहीं, बल्कि एक सेवा और संकल्प है। सफाईकर्मी इसके वास्तविक वाहक हैं, जो गांधी जी के स्वच्छ भारत के सपने को सच कर रहे हैं और गांधी जी का स्वच्छ भारत का संदेश इन्हीं के प्रयासों से धरातल पर साकार हो रहा है। इस अवसर पर मंत्री ए के शर्मा ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि नगरीय निकायों में सफाई व्यवस्था और स्वच्छता सेवाओं को और अधिक सुदृढ़ बनाया जाए।

इस अवसर पर नगर विकास विभाग की अपर निदेशक श्रीमती रितु सुहास,नगर आयुक्त गौरव कुमार एवं नगर विकास विभाग के अन्य अधिकारी सहित बड़ी संख्या में सफाईकर्मी उपस्थित रहे।

Loading...

Check Also

पात्र वरिष्ठजनों को स्वतः मिलेगा वृद्धावस्था पेंशन का लाभ, खाते में सीधे जाएगी पेंशन : असीम अरुण

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस (दादा-दादी, नाना-नानी) के अवसर पर बुधवार …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com