ब्रेकिंग:

नगर विकास मंत्री शर्मा ने दी छठ पर्व की शुभकामनाएं, सोशल मीडिया पर#Swachh_ChhathIn _UP Cities और #नगर विकास विभाग हुए ट्रेंड

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : छठ महापर्व के पावन अवसर पर उत्तर प्रदेश के नगरों ने स्वच्छता, व्यवस्था और भव्यता का ऐसा उदाहरण प्रस्तुत किया, जिसने पूरे प्रदेश में उत्सव और आस्था का माहौल बना दिया। नगर विकास एवं ऊर्जा विभाग द्वारा छठ घाटों की सफाई, प्रकाश व्यवस्था, सुरक्षा और अन्य व्यवस्थाओं के लिए किए गए सघन प्रयासों को जनता ने व्यापक रूप से सराहा। इस अवसर पर स्वच्छता और विकास की भावना के साथ श्रद्धा का अद्भुत संगम देखने को मिला — पूरे प्रदेश में घाटों पर स्वच्छता, रोशनी और आस्था की अलौकिक छटा बिखरी रही।

सोशल मीडिया पर छाया #Swachh_ChhathIn _UPCities और #नगर विकास विभाग

छठ पर्व के दौरान नगर विकास एवं ऊर्जा विभाग की बेहतर व्यवस्थाओं और स्वच्छता अभियानों को लेकर प्रदेशभर के नागरिकों, श्रद्धालुओं और सोशल मीडिया उपयोगकर्ताओं ने अपने अनुभव साझा किए।ट्विटर (X), फेसबुक, इंस्टाग्राम और अन्य प्लेटफॉर्म्स पर #Swachh_ChhathIn UPCities दूसरे नंबर पर और #नगर विकास विभाग हैशटैग पांचवें नंबर पर लगातार ट्रेंड करते रहे।लोगों ने घाटों की स्वच्छता, रंगीन प्रकाश व्यवस्था और नगर निकायों की तत्परता की सराहना करते हुए हजारों पोस्ट साझा किए।यह उत्तर प्रदेश के लिए गर्व का क्षण रहा जब स्वच्छता और जनसेवा से जुड़ा अभियान सोशल मीडिया पर जनआंदोलन का रूप ले लिया।

मंत्री ए. के. शर्मा ने किया घाटों का निरीक्षण एवं श्रद्धालुओं से संवाद

नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री ए. के. शर्मा ने छठ पर्व के दौरान राजधानी लखनऊ सहित कई जिलों में घाटों का निरीक्षण किया और पूजा समितियों के कार्यक्रम को प्रतिभाग किया।उन्होंने सांझीया घाट एवं अन्य घाट पर पहुंचकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया और अधिकारियों को सतर्क रहने के निर्देश दिए। मंत्री शर्मा ने स्थानीय छठ पूजा समितियों के आयोजनों में भी प्रतिभाग किया और श्रद्धालुओं से संवाद करते हुए छठ पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं दीं।उन्होंने कहा कि “स्वच्छता और सेवा ही सच्ची भक्ति है — यही छठ जैसे महान पर्व की आत्मा है।”

श्रद्धा के पर्व को मिला स्वच्छता और विकास का स्वरूप

इस वर्ष छठ महापर्व पर नगर विकास एवं ऊर्जा विभाग द्वारा स्वच्छता, प्रकाश और जनसुविधा की जो व्यवस्थाएँ की गईं, वे उत्तर प्रदेश में शहरी सुशासन की नई मिसाल बनीं। सभी नगर निगमों, नगर पालिकाओं और नगर पंचायतों ने एकजुट होकर घाटों की सफाई, फॉगिंग, पेयजल और विद्युत आपूर्ति जैसी सभी व्यवस्थाएँ समय से पूरी कीं। प्रदेशभर से प्राप्त तस्वीरों और वीडियोज़ ने यह प्रमाणित किया कि श्रद्धा के इस पर्व को विभाग ने सेवा और समर्पण से नई ऊंचाइयों तक पहुँचाया।

मंत्री शर्मा ने जनता का आभार जताया

ऊर्जा मंत्री ए. के. शर्मा ने कहा कि यह उपलब्धि केवल विभाग की नहीं बल्कि पूरे प्रदेश की जनता की है, जिन्होंने स्वच्छता और अनुशासन के साथ पर्व मनाया।उन्होंने कहा कि “जनता का सहयोग और अधिकारियों की समर्पित टीमवर्क से ही यह सफलता मिली है। उत्तर प्रदेश आज स्वच्छता, विकास और श्रद्धा का प्रतीक बन चुका है।”छठ महापर्व पर उत्तर प्रदेश ने न केवल आस्था का भव्य उत्सव मनाया, बल्कि स्वच्छता और शहरी विकास के क्षेत्र में ऐतिहासिक उदाहरण भी प्रस्तुत किया।
सोशल मीडिया पर #Swachh_ChhathIn _UPCities और #नगर विकास विभाग का ट्रेंड होना यह दर्शाता है कि जनता सरकार के प्रयासों से जुड़कर स्वच्छ, सुंदर और सशक्त नगरों के निर्माण में सक्रिय भागीदार बन रही है।

Loading...

Check Also

भोजन वितरण नहीं, मानवता का प्रसाद : विपिन शर्मा, संस्थापक – इण्डियन हेल्पलाइन सोसाइटी

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, आशियाना, लखनऊ : इण्डियन हेल्पलाइन सोसाइटी (रजि.) द्वारा संचालित बृज की …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com