
सूर्योदय भारत समाचार सेवा, वाराणसी / लखनऊ : प्रदेश में लगातार पड़ रही ठंड एवं शीतलहर को देखते हुए नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री ए के शर्मा ने वाराणसी स्थित सर्किट हाउस से ज़ूम के माध्यम से प्रदेश के समस्त नगर निगमों, नगर पालिकाओं एवं नगर पंचायतों के अधिकारियों के साथ एक विस्तृत समीक्षा बैठक की। बैठक का उद्देश्य ठंड से बचाव के लिए रैन बसेरों, अलाव, कंबल वितरण, कान्हा गौशालाओं एवं अन्य जनहितकारी व्यवस्थाओं की वास्तविक स्थिति की समीक्षा करना तथा उनमें और अधिक प्रभावी सुधार सुनिश्चित करना रहा। मंत्री शर्मा ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि यह समय केवल औपचारिकता निभाने का नहीं बल्कि मानवीय संवेदनशीलता के साथ जरूरतमंदों की सेवा करने का है।
इस अवसर पर वाराणसी के नगर आयुक्त हिमांशु नागपाल ने ठंड के दृष्टिगत वाराणसी नगर निगम द्वारा की गई व्यवस्थाओं की जानकारी देते हुए बताया कि शहर के सभी प्रमुख रेलवे स्टेशनों एवं बीएचयू परिसर में रैन बसेरों की व्यवस्था की गई है। उन्होंने बताया कि सभी रैन बसेरों में पेयजल, भोजन एवं साफ-सफाई की पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित की गई है। सभी अपर नगर आयुक्त एवं जोनल अधिकारी प्रतिदिन सायंकाल क्षेत्र भ्रमण कर खुले में सो रहे व्यक्तियों को रैन बसेरों में शिफ्ट कराते हैं। नगर आयुक्त ने यह भी अवगत कराया कि गौशालाओं में पशुओं के लिए तिरपाल एवं अलाव की समुचित व्यवस्था की गई है।बैठक में लखनऊ, प्रयागराज, मुरादाबाद, आगरा सहित अन्य जनपदों के नगर आयुक्तों एवं अधिशासी अधिकारियों ने भी अपने-अपने जनपदों में ठंड से बचाव के लिए की गई व्यवस्थाओं की जानकारी दी।
इस वर्चुअल समीक्षा बैठक में निदेशक नगरीय निकाय/सचिव अनुज झा, अजय कुमार शुक्ला, प्रदेश के सभी नगर आयुक्त, सभी अधिशासी अधिकारी एवं अन्य संबंधित अधिकारी वर्चुअल माध्यम से उपस्थित रहे।
Suryoday Bharat Suryoday Bharat