
लखनऊ। शिक्षक पात्रता परीक्षा का नया शेड्यूल शासन की मंजूरी के बाद बुधवार को जारी कर दिया गया है। परीक्षा 23 जनवरी को करायी जायेगी और परिणाम 25 फरवरी को घोषित किया जायेगा। इस बारे में जानकारी देते हुए परीक्षा निमायक प्राधिकारी कार्यालय सचिव अनिल भूषण चतुर्वेदी ने बताया कि सभी तैयारियों के साथ परीक्षा 23 जनवरी को होगी।
उन्होंने बताया कि परीक्षा केन्द्रों का पुन: भौतिक सत्यापन के लिए निर्देश दिए गये हैं, 27 दिसंबर को एनआईसी को केन्द्रों को सूची भेज दी जायेगी। इसके साथ ही 10 जनवरी को उपस्थिति पंजिका भेजी जायेगी।
बता दें कि बीते महीने 28 नवंबर को टीईटी का प्रश्नपत्र लीक हो गया था, जिसके बाद मुख्यमंत्री के आदेश पर परीक्षा निरस्त कर दी गयी थी। जिसके बाद नयी तिथि को लेकर अभ्यर्थियों को इंतजार था।
12 जनवरी को मिलेंगे प्रवेश पत्र…
टीईटी अभ्यर्थियों को प्रश्नपत्र दोबारा डाउनलोड करने होंगे और प्रवेश पत्र 12 जनवरी को वेबसाइट पर अपलोड किए जायेंगे। इस परीक्षा में कुल 21.68 हजार परीक्षार्थी शामिल होने हैं। वहीं, दोबारा टीईटी के लिए शासन को 23 जनवरी का प्रस्ताव भेजा गया था।
23 को होगी परीक्षा…
प्रथम पाली में प्रात: 10 बजे से 12:30 बजे तक परीक्षा होगी। वहीं दूसरी पाली में 2:30 बजे से शाम पांच बजे तक समय निर्धारित है
शेड्यूल में ये भी तिथियां महात्वपूर्ण…जानें
- 20 जनवरी को जिले स्तर पर प्रश्नपत्र व ओएमआर शीट भेजी जायेगी
- 25 जनवरी को हल कॉपी के शील बंडल सचिव कार्यालय भेजना होगा
- 27 जनवरी को उत्तर माला जारी की जायेगी
- 21 फरवरी तक आपत्तियों को दर्ज कराया जा सकेगा
- 23 फरवरी को संशोधित उत्तर माला जारी होगी
- 25 फरवरी को फाइनल परिणाम जारी होगा
Suryoday Bharat Suryoday Bharat