ब्रेकिंग:

UPTET 2021: पेपर लीक होने के बाद CM योगी की पहली प्रतिक्रिया, कहा-दोषियों की संपत्ति होगी जब्त

अशाेक यादव, लखनऊ। यूपी में रविवार को होने वाली UPTET की परीक्षा पेपर लीक होने के चलते पोस्टपोंड कर दी गई है। प्रयागराज परीक्षा नियामक प्राधिकारी संजय कुमार उपाध्याय ने परीक्षा निरस्त करने की जानकारी दी है। वहीं, जिले के 25 केंद्रों पर UPTET की परीक्षा शुरू हुई थी।

इस मामले पर अब सीएम योगी (CM Yogi) की पहली प्रतिक्रिया सामने आई है। जिसमें सीएम ने कहा है कि अभ्यर्थियों के भविष्य के साथ खिलवाड़ करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। दोषियों की संपत्ति जब्त की जाएगी। 

इसके अलावा सीएम योगी ने ट्विटर पर कहा, “UPTET के अभ्यर्थियों के साथ प्रदेश सरकार खड़ी है. एक माह के अंदर पारदर्शी तरीके से पुनः परीक्षा आयोजित होगी। किसी भी अभ्यर्थी से कोई अतिरिक्त शुल्क नहीं लिया जाएगा। परीक्षा देने वाले अभ्यर्थियों को आने-जाने हेतु रोडवेज की बसों में निःशुल्क यात्रा की सुविधा दी जाएगी।

” इसके साथ ही योगी ने ट्वीट किया, “हमारे नौजवान बहनों-भाइयों के भविष्य के साथ खिलवाड़ करने वालों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जायेगा। आप सबको हुई असुविधा के लिए जिम्मेदार लोगों को सजा जरूर मिलेगी। आपकी सरकार शुचितापूर्वक एवं पारदर्शी तरीके से परीक्षा सम्पन्न कराने के लिए कृतसंकल्पित है।”

दोषियों की जब्त होगी संपत्ति: सीएम योगी

योगी ने आगे कहा, पेपर लीक करने वालों को गिरफ्तार करने का निर्देश दिया जा चुका है। दोषियों को चिह्नित कर कठोर कार्रवाई की जा रही है। साथ ही उन्होंने कहा कि गैंगस्टर एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर उनकी संपत्ति भी जब्त की जाएगी।”

Loading...

Check Also

प्रधानमंत्री मोदी पर कटाक्ष करते हुए कांग्रेस अध्यक्ष खरगे ने कहा, ‘हमें पता होना चाहिए कि कब क्या बोलना है’

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, नई दिल्ली : कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने रविवार को ‘ऑपरेशन …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com