ब्रेकिंग:

यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो -3 एडिशन में उ0प्र0 पुलिस को सर्वश्रेष्ठ स्टॉल प्रदर्शन का मिला पुरस्कार

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, गौतम बुद्ध नगर : उ0प्र0 सरकार एवं इंडिया एक्सपोजीशन मार्ट द्वारा संयुक्त रुप से गौतम बुद्ध नगर में उप्र इंटरनेशनल ट्रेड शो 2025 तृतीय संस्करण का आयोजन किया गया।

पुलिस महानिदेशक उ0 प्र0 राजीव कृष्ण के निर्देशन तथा पुलिस महानिदेशक यूपी 112 श्रीमती नीरा रावत मार्ग दर्शन में उक्त ट्रेड शो के हॉल नम्बर 04 में उ0प्र0 पुलिस द्वारा प्रदान की जा रही सेवाओं के सन्दर्भ में पुलिस की विभिन्न इकाइयों का संयुक्त स्टॉल का प्रदर्शन किया गया ।

आयोजकों द्वारा उक्त ट्रेड शो के सभी 15 हॉल में लगाई गई स्टॉल में से स्टॉल की साइज, उसका सेटअप, वहां के माहौल तथा स्टॉल पर आने वाले लोगों की संख्या के आधार पर प्रत्येक हॉल में प्रथम 03 स्टॉल को पुरस्कृत किया गया। ट्रेड शो के हॉल नम्बर 4 में लगाई गई उत्तर प्रदेश पुलिस की स्टॉल को पुरस्कार प्राप्त हुआ है।

रविवार 28.09.2025 को कैबिनेट मंत्री औद्योगिक विकासनिर्यात संवर्धन एनआरआई निवेश प्रोत्साहन नंदी गोपाल गुप्ता (नंदी) एवं कैबिनेट मंत्री उ0प्र0 राकेश सचान द्वारा पुलिस अधीक्षक UP112 श्रीमती निधि सोनकर व मीडिया प्रभारी यूपी 112 को यह पुरस्कार प्रदान किया गया। इस अवसर पर प्रमुख सचिव उ0प्र0 सरकार, खेल एवं युवा कल्याण/एमएसएमई एवं निर्यात प्रोत्साहन/खादी एवं ग्रामोद्योग/व्यवसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास, आलोक कुमार तथा अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

Loading...

Check Also

बिहार भ्रष्टाचार और बेरोजगारी के टाईम बम पर बैठा है, मुख्यमंत्री जी भ्रष्टाचार के मामले पर धृतराष्ट्र : तेजस्वी प्रसाद यादव

अनुपूरक न्यूज़ एजेंसी, पटना। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव ने अपने आवास एक पोलो रोड, …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com