
सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : उत्तर प्रदेश के पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह के मार्गदर्शन एवं प्रेरणा से अंतरराष्ट्रीय बौद्ध शोध संस्थान लखनऊ द्वारा आयोजित बौद्ध संगम माघ मेला का शुभारंभ किया गया। बौद्ध संगम माघ मेला का उद्घाटन सत्र बुधवार सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। कार्यक्रम में विश्व हिंदू परिषद के श्री अशोक तिवारी ने मुख्य अतिथि के रूप में सहभागिता की।
उद्घाटन अवसर पर संस्थान के निदेशक डॉ. राकेश सिंह, संस्थान के सदस्य देवानंद वर्धन, संस्थान के कर्मचारीगण, बौद्ध भिक्षु श्रद्धालु उपस्थित रहे। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन एवं पुष्पांजलि अर्पण के साथ की गई। इस अवसर पर मुख्य अतिथि अशोक तिवारी ने बौद्ध परंपरा, संस्कृति और मानवीय मूल्यों के संरक्षण एवं प्रसार में ऐसे आयोजनों की महत्ता पर प्रकाश डाला।
संस्थान के निदेशक डॉ. राकेश सिंह ने माघ मेले के उद्देश्य, कार्यक्रमों और सामाजिक-सांस्कृतिक योगदान की जानकारी दी तथा बताया कि मेले के दौरान विभिन्न धार्मिक, सांस्कृतिक एवं बौद्ध दर्शन से जुड़े कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। यह आयोजन शांति, करुणा, सद्भाव और सामाजिक एकता के संदेश को जन-जन तक पहुंचाने का माध्यम बनेगा। इस अवसर 01 फरवरी से 05 फरवरी, 2026 तक विशेष कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा।
Suryoday Bharat Suryoday Bharat