ब्रेकिंग:

एनसीसी अखिल भारतीय नौ सैनिक कैम्प से पहले इंटर-ग्रुप प्रतियोगिता में लखनऊ ग्रुप की अभूतपूर्व उपलब्धि

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : 3 यू0पी0 नेवल यूनिट एनसीसी, लखनऊ द्वारा जनवरी 2025 से अखिल भारतीय नौसैनिक कैम्प में आयोजित होने वाली सभी प्रतियोगिताओं जैसे सर्विस सब्जेक्ट, ड्रिल, सैमाफोर, बोट पुलिंग एवं रिगिंग, तैराकी, सीमैनशिप प्रैक्टिकल तथा शिप मॉडलिंग पर विशेष ध्यान देते हुए केंद्रित प्रशिक्षण दिया जा रहा था। इस गहन प्रशिक्षण का सकारात्मक परिणाम हाल ही में आयोजित इंटर ग्रुप प्रतियोगिता में देखने को मिला, जहाँ लखनऊ ग्रुप के नेवल कैडेटों ने 9 में से 7 प्रतिस्पर्धाओं में प्रथम स्थान हासिल किया।

इस उल्लेखनीय उपलब्धि के उपलक्ष्य में हाल ही में एनसीसी ग्रुप मुख्यालय, लखनऊ में एक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर एनसीसी ग्रुप मुख्यालय, लखनऊ के ग्रुप कमांडर ब्रिगेडियर पुनीत श्रीवास्तव ने प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी कैडेटों को सम्मानित किया और उनके अनुशासन, समर्पण तथा कड़ी मेहनत की प्रशंसा की। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि यह सफलता 3 यूपी नेवल यूनिट के अधिकारियों एवं प्रशिक्षण स्टाफ के समर्पित प्रयासों तथा कैडेटों के कठोर परिश्रम का प्रतिफल है। उन्होंने कहा कि यह उपलब्धि न केवल यूनिट के लिए गर्व का विषय है, बल्कि सम्पूर्ण लखनऊ ग्रुप के लिए भी प्रेरणा का स्रोत है।

इस अवसर पर उप कमांडर, प्रशिक्षण अधिकारी और कमान अधिकारी – 3 यूपी नेवल एनसीसी एवं 66 यू0पी0 एनसीसी बटालियन, रायबरेली भी उपस्थित थे, जिन्होंने सभी प्रतिभागी कैडेटों को सितम्बर माह में लोनावला में आयोजित होने वाले अखिल भारतीय नौसैनिक कैंप के लिए शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यह केवल एक शुरुआत है, हमें राष्ट्रीय स्तर पर और भी उत्कृष्ट प्रदर्शन करना है।

Loading...

Check Also

“मुरादाबाद को स्वच्छता में देश के शीर्ष 3 शहरों में लाना हमारा संकल्प”: समीक्षा बैठक में बोले मंत्री शर्मा

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ / मुरादाबाद : नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री ए. के. …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com