
सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : प्रधानमंत्री के आवाह्न ’एक पेड़ मॉ के नाम’ 2.0 के संकल्प एवं उ0प्र0 के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में बुधवार वृहद वृक्षारोपण अभियान 2025 का आयोजन किया गया, जिसके क्रम में वृक्षारोपण महा अभियान के अंतर्गत अनुमानित 127.98 लाख पौध पंचायतीराज विभाग द्वारा एक दिन में पूरे प्रदेश में लगाये गये हैं।
इस वृक्षारोपण महाभियान के तहत निदेशक पंचायतीराज अमित कुमार सिंह ने पंचायतीराज निदेशालय लोहिया भवन में पौध रोपण की शुरूआत की। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि पंचायतीराज विभाग द्वारा पूरे प्रदेश में वृहद वृक्षारोपण कराया गया है। वृक्षारोपण से प्रदेश की हरितिमा और प्रदेश का वनाच्छान में बढ़ोत्तरी होगी। इस अवसर पर निदेशालय के अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने भी वृक्षारोपण किया।