ब्रेकिंग:

पमरे द्वारा स्वच्छता अभियान के तहत सफाई मित्रों को सम्मानित एवं स्वच्छता प्रश्नमंच (Quiz) का हुआ आयोजन

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, जबलपुर : भारतीय रेलवे के स्वच्छता अभियान-2025 के अंतर्गत, पश्चिम मध्य रेल मुख्यालय के यांत्रिकी विभाग ने बुधवार, 29 अक्टूबर 2025 को एक विशेष कार्यक्रम आयोजित किया। यह कार्यक्रम 1 अगस्त 2025 से 31 अक्टूबर 2025 तक चलने वाले विभिन्न आयोजनों जैसे स्वतंत्रता दिवस महोत्सव, स्वच्छता पखवाड़ा और स्वच्छता ही सेवा के अन्तर्गत विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे है। प्रमुख मुख्य यांत्रिक इंजीनियर एम. विजय कुमार कीअध्यक्षता और पश्चिम मध्य रेल मुख्यालय यांत्रिकी विभाग के नेतृत्व में सफाई मित्रों का सम्मान एवं स्वच्छता प्रश्नमंच का आयोजन किया गया। वरिष्ठ उप महाप्रबंधक नीरज कुमार एवं मुख्यालय के सभी विभागों के अधिकारीगण एवं कर्मचारी मौजूद रहे।

स्वच्छता अभियान के तहत आयोजित कार्यक्रम :-

सफाई मित्रों का सम्मान:- स्वच्छता बनाए रखने में उनके महत्वपूर्ण योगदान के लिए पश्चिम मध्य रेल महाप्रबंधक श्रीमती शोभना बंदोपाध्याय ने सफाई मित्रों को सम्मानित किया गया। सम्मान कुल 55 सफाई मित्रों को प्रदान किया गया। यह पहल उनके काम को महत्व देने और उन्हें प्रेरित करने के लिए थी।

स्वच्छता प्रश्नमंच:- स्वच्छता प्रश्नमंच (Quiz) का आयोजन किया गया। इसका उद्देश्य कर्मचारियों के बीच स्वच्छता और स्वास्थ्य से संबंधित जागरूकता बढ़ाना और ज्ञान का प्रसार करना था। इस स्वच्छता प्रश्नमंच (Quiz) में लगभग 70 से अधिक अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने भाग लिया।

मुख्य यांत्रिक इंजीनियर (इएनएचएम) पाराशर ने बताया कि रेलवे पर चलाये जा रहे स्वच्छता अभियान के अन्तर्गत स्वच्छता का प्रचार-प्रसार कर स्वच्छता के प्रति जागरूकता बढ़ाना और पूरे रेलवे को स्वच्छ बनाए रखना मुख्य उद्देश्य है। स्वच्छता प्रश्नमंच (Quiz) में भाग लेने वाले अधिकारियों एवं कर्मचारियों को स्वच्छता अभियान के प्रति जागरूक कर प्रोत्साहित किया गया।

इस तरह के आयोजनों में वरिष्ठ अधिकारियों की भागीदारी से कर्मचारियों और आम जनता को स्वच्छता बनाए रखने के लिए प्रेरणा मिलती है। यह आयोजन पश्चिम मध्य रेल की स्वच्छता और पर्यावरण के प्रति प्रतिबद्धता को दर्शाता है।

Loading...

Check Also

छठ पर्व पर स्वच्छता और भव्यता का अनूठा संगम, नगर विकास मंत्री शर्मा की निरंतर मॉनिटरिंग से दिखा प्रभाव

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा इस वर्ष पूरे …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com