
सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : उत्तर रेलवे, लखनऊ मंडल में “स्वच्छता ही सेवा अभियान” के अंतर्गत सोमवार 22 सितंबर 2025 को लखनऊ, वाराणसी जं., अयोध्या धाम, उन्नाव, बाराबंकी, जौनपुर, शाहगंज, अमेठी सहित अन्य प्रमुख रेलवे स्टेशनों पर “स्वच्छता जागरूकता रैली” आयोजित की गई। इन रैलियों के माध्यम से यात्रियों को ‘रिड्यूस, रीयूज़ और रीसाइकल’ का संदेश दिया गया तथा प्रदूषण कम करने और पर्यावरण सुरक्षित रखने के लिए इको-फ्रेंडली वस्तुओं के उपयोग हेतु जागरूक किया गया।

इस रैली का उद्देश्य यात्रियों को यह बताना था कि प्लास्टिक उपयोग कम करके तथा पर्यावरण हितैषी वस्तुओं को अपनाकर ही आने वाली पीढ़ियों को स्वच्छ और सुरक्षित वातावरण उपलब्ध कराया जा सकता है। रैली में रेलवे कर्मचारियों और सफाई मित्रों ने सक्रिय रूप से भाग लिया तथा यात्रियों को प्लास्टिक उपयोग कम करने, पुन: उपयोग और रीसाइकल करने के महत्व के बारे में जानकारी दी।

वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक उत्तर रेलवे, लखनऊ कुलदीप तिवारी ने बताया कि इसी क्रम में लखनऊ रेलवे स्टेशन पर आज स्वच्छोत्सव-2025 का आयोजन भी किया गया। इसमें सफाई मित्रों द्वारा वेस्ट रिसाइकलिंग से तैयार की गई आकर्षक कलाकृतियां प्रदर्शित की गईं, जिनके माध्यम से पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया गया। इन कलाकृतियों का उद्देश्य लोगों को वेस्ट रिसाइकलिंग के महत्व से अवगत कराना और दैनिक जीवन में इसे अपनाने के लिए प्रेरित करना है।