
सूर्योदय भारत समाचार सेवा, गोरखपुर / लखनऊ : उदय बोरवणकर, महानिदेशक, आरडीएसओ ने सोमवार 01 सितम्बर, 2025 को पूर्वोत्तर रेलवे के महाप्रबंधक का अतिरिक्त पदभार ग्रहण कर लिया है।
पदभार ग्रहण के उपरान्त महाप्रबंधक बोरवणकर ने मण्डल रेल प्रबंधक/लखनऊ गौरव अग्रवाल के साथ गोमती नगर रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया। उन्होंने गोमतीनगर स्टेशन पर नॉर्थ एवं साउथ टर्मिनल भवनों, वाणिज्यिक ब्लॉक, फ्लाईओवर, और एयर कॉनकोर्स के विकास कार्यो का निरीक्षण किया। महाप्रबंधक ने स्टेशन के ले-आउट प्लान तथा प्रथम और द्वितीय प्रवेश द्वार पर चल रहे आधारभूत संरचनाओं के विकास कार्यों का अवलोकन किया। रेल भूमि विकास प्राधिकरण (आरएलडीए) के मुख्य परियोजना प्रबन्धक पावस यादव ने गोमतीनगर स्टेशन पर हो रहे विकास कार्यों की प्रगति से महाप्रबंधक महोदय को अवगत कराया गया।
इसके उपरान्त महाप्रबंधक बोरवणकर ने गोमती नगर (लखनऊ) – गोरखपुर रेल खण्ड का विण्डो ट्रेलिंग निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान महाप्रबंधक ने मार्ग के विभिन्न स्टेशनों पर उपलब्ध कराई जा रही यात्री सुविधाओं के बारे में जानकारी प्राप्त की। गोरखपुर जं. रेलवे स्टेशन पर पहुँचकर महाप्रबंधक उदय बोरवणकर ने स्टेशन पर किये जा रहे पुनर्विकास कार्य का गहनता से निरीक्षण किया। उन्होंने स्टेशन के पुनर्विकास का ले-आउट प्लान का अवलोकन किया तथा प्रथम फेज में किये जा रहे निर्माण कार्य का निरीक्षण किया। उन्होंने स्टेशन पर लगाये जाने वाले लिफ्ट एवं एस्केलेटर तथा यात्रियों के बैठने हेतु की जाने वाली व्यवस्थाओं से भी अवगत कराया।
गोरखपुर जं. स्टेशन पर निरीक्षण के दौरान मुख्य प्रशासनिक अधिकारी/निर्माण अभय कुमार गुप्ता, मण्डल रेल प्रबंधक/लखनऊ गौरव अग्रवाल सहित वरिष्ठ रेल अधिकारी उपस्थित थे।
इसके पश्चात उन्हांने महाप्रबंधक सभागार में अपर महाप्रबंधक तथा सभी प्रमुख विभागाध्यक्षों के साथ बैठक की तथा उचित दिशा निर्देश दिये।