
सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ / गौतमबुद्ध नगर : उत्तर प्रदेश रियल एस्टेट विनियामक प्राधिकरण (यू.पी. रेरा) द्वारा एजेंट प्रशिक्षण कार्यक्रम का 28वां बैच बुधवार से कानपुर रोड लखनऊ स्थित इंडिया लिटरेसी हाउस में आरंभ हुआ। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में कुल 44 प्रतिभागी प्रतिभाग ले रहे हैं।
कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलन के साथ यू.पी. रेरा के अध्यक्ष संजय भूसरेड्डी ने अपने वक्तव्य में कहा कि इस प्रशिक्षण कार्यक्रम की रूपरेखा वर्षों के विचार-विमर्श और मंथन के बाद तैयार की गई है। उन्होंने कहा कि रियल एस्टेट क्षेत्र में लंबे समय से चली आ रही नकारात्मक धारणा न केवल प्रमोटरों को, बल्कि खरीदारों और एजेंटों को भी प्रभावित करती रही है। इसी समस्या को दूर करने के उद्देश्य से रेरा की स्थापना की गई थी।
प्रशिक्षण के पहले दिन प्रधान सलाहकार अबरार अहमद ने “रेरा अधिनियम, यू.पी. रेरा नियम एवं विनियम” विषय पर सत्र लिया। इसके बाद न्याय निर्णायक अधिकारी हरीश त्रिपाठी ने “अनुबंध अधिनियम और संपत्ति अंतरण अधिनियम के प्रासंगिक प्रावधानों” पर सत्र आयोजित किया। इसके अतिरिक्त पहले दिन के कार्यक्रम में “परियोजनाओं के प्रचार-प्रसार के दिशा-निर्देश”, “एजेंट पोर्टल के संचालन” और “स्टाम्प एवं पंजीकरण से संबंधित प्रावधानों” पर भी उपयोगी सत्र हुए।
यू.पी. रेरा द्वारा प्रशिक्षण कार्यक्रम प्रदेशभर के रियल एस्टेट एजेंटों के लिए निरंतर आयोजित किया जा रहा है, ताकि वे अपने कार्यों में अधिक पारदर्शिता, ईमानदारी और पेशेवर दक्षता ला सकें। अब तक लखनऊ एवं ग्रेटर नोएडा में 27 प्रशिक्षण बैच सफलतापूर्वक आयोजित किए जा चुके हैं, जिनमें 2000 से अधिक अभ्यर्थियों ने पंजीकरण कराया है तथा 1087 प्रतिभागी प्रशिक्षण कार्यक्रमों में सम्मिलित हो चुके हैं।
प्रशिक्षण कार्यक्रम में यूपी रेरा के चेयरमैन संजय भूसरेड्डी, सचिव श्री महेंद्र वर्मा, इंडिया लिटरेसी बोर्ड कि निदेशिका श्रीमती संध्या तिवारी, प्रमुख सलाहकार अबरार अहमद, वित्त सलाहकार सुधांशु त्रिपाठी, संयुक्त सचिव उमाशंकर सिंह व मीडिया सलाहकार डॉ. आकाश यादव उपस्थित रहे।
Suryoday Bharat Suryoday Bharat