
सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : बाबासाहेब भीमराव अम्बेडकर विश्वविद्यालय (बीबीएयू), लखनऊ के सावित्रीबाई फुले महिला छात्रावास में शुक्रवार 18 जुलाई को ‘वृक्षारोपण पखवाड़ा’ के अंतर्गत एक विशेष वृक्षारोपण कार्यक्रम संपन्न हुआ। इस अवसर पर छात्राओं ने ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान के तहत अपनी माताओं को समर्पित करते हुए पौधे लगाए। इस अभियान का आयोजन विश्वविद्यालय के बागवानी एवं सौंदर्यीकरण अनुभाग द्वारा कुलपति प्रो. राज कुमार मित्तल के मार्गदर्शन और अनुभाग अध्यक्ष प्रो. दीपा एच. द्विवेदी के निर्देशन में किया गया।

कार्यक्रम में विश्वविद्यालय की डॉ. अनुराधा ने भी सक्रिय सहभागिता दिखाई। छात्रावास की छात्राओं और शिक्षिकाओं ने मिलकर विभिन्न प्रकार के पौधों का रोपण किया तथा उन्हें संरक्षित रखने का संकल्प लिया।
पौधारोपण के माध्यम से छात्राओं ने न केवल पर्यावरण के प्रति अपनी ज़िम्मेदारी का परिचय दिया, बल्कि अपनी माताओं के प्रति सम्मान और स्नेह भी प्रकट किया। इस अभियान का उद्देश्य केवल हरियाली बढ़ाना नहीं था, बल्कि छात्राओं में प्रकृति के प्रति जागरूकता और संवेदनशीलता विकसित करना भी था। कार्यक्रम के दौरान बागवानी अनुभाग की ओर से पौधों की उचित देखभाल व पोषण संबंधी महत्वपूर्ण जानकारी भी प्रदान की गई ताकि पौधे स्वस्थ रूप से विकसित हो सकें।
Suryoday Bharat Suryoday Bharat