
सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के नेतृत्व व निर्देशन में विभिन्न सरकारी, अर्धसरकारी विभाग /संस्थाओ के अधिकारियों व कर्मचारियों व विभाग व रचनात्मक कार्यों से जुड़े लोगों को प्रशिक्षण देकर अधिक दक्ष व सक्षम बनाने का कार्य किया जा रहा है। दीनदयाल उपाध्याय राज्य ग्रम्य विकास संस्थान बख्शी का तालाब, लखनऊ द्वारा भारतीय खाद्य निगम के सहयोग से, भारतीय खाद्य निगम में नवनियुक्त तृतीय श्रेणी के कार्मिकों हेतु, 21अप्रैल से 03 मई 2025 की अवधि में, आधारभूत प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया।

बारह दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण, 86 कार्मिकों द्वारा प्रशिक्षण प्राप्त किया गया। संस्थान के महानिदेशक एल० वेंकटेश्वर लू के संरक्षण व अपर निदेशक बी डी चौधरी के मार्गनिर्देशन तथा उप निदेशक सरिता गुप्ता एवं सहायक निदेशक डॉ सीमा राठौर के नियन्त्रण में प्रशिक्षण कार्यक्रम संचालित हुआ।

नवनियुक्त कार्मिकों को प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान संस्थान के महानिदेशक एल० वेंकटेश्वर लू, उ०प्र० लोक सेवा आयोग के पूर्व वरिष्ठ सदस्य डा० कृष्ण वीर सिंह शाक्य तथा लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासनिक अकादमी मसूरी के वरिष्ठ विजिटिंग फैकल्टी प्रोफेसर स्वामी मधुसूदन जी की वार्ताएं अद्वितीय रहीं हैं। प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन संस्थान के प्र 0अपर निदेशक बी डी चौधरी की अध्यक्षता व मुख्य अतिथि के रूप में महाप्रबंधक प्रशान्त शर्मा आई ए एस की गरिमामई उपस्थिति में सम्पन्न हुआ। महाप्रबंधक प्रशान्त शर्मा द्वारा सभी कार्मिकों को शासकीय ढांचे में कार्य करने के अनेक प्रकार के उपयोगी निर्देश देने के साथ मार्ग निर्देशन भी प्रदान किया गया। अध्यक्षीय सम्बोधन में संस्थान के अपर निदेशक बी डी चौधरी द्वारा सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया गया।

सम्पूर्ण आयोजन एवं प्रबंधन के दृष्टिगत उप निदेशक सरिता गुप्ता एवं सहायक निदेशक डॉ सीमा राठौर की सराहनीय भूमिका होने के साथ सहयोग की दृष्टि से संस्थान के डॉ शिव बचन सिंह, विवेक यादव, अनुज दूबे, मो० शहन्शाह तथा सूरज ने उपयोगी भूमिका निभाई ।