ब्रेकिंग:

नागरिक सुरक्षा गतिविधियों को संचालित करने के लिए स्वयंसेवकों हेतु प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किये जाए : धर्मपाल सिंह

अनुपूरक न्यूज एजेंसी, लखनऊ : उत्तर प्रदेश के नागरिक सुरक्षा विभाग के कैबिनेट मंत्री धर्मपाल सिंह ने मंगलवार यहां विधान भवन स्थित अपने कार्यालय कक्ष में विभाग में संचालित योजनाओं, कार्यक्रम एवं नीतियों की समीक्षा की और आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। उन्होंने विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिये कि गर्मी में शार्ट सर्किट, गैस सिलेण्डर से आग एवं अन्य कारणों से आग लगने की घटनाओं में वृद्धि हो जाती है जिससे बड़े पैमाने पर जन और धन हानि होती है, इसलिए आगामी 20 मई से 20 जून, 2023 तक एक माह का अभियान चलाकर आग से होने वाली दुर्घटनाओं के प्रति आमजन मानस को जागरूक किया जाए। उन्होंने निर्देश दिये कि शांतिकाल में नागरिक सुरक्षा गतिविधियों को संचालित करने के लिए स्वयंसेवकों हेतु प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किये जाए। उन्होंने कहा कि नागरिक सुरक्षा विभाग अत्यन्त महत्वपूर्ण विभागों और जनसेवा के कार्यों से जुड़े होने के कारण नागरिकों के प्रति विभाग की जिम्मेदारी बढ़ जाती है।
धर्मपाल सिंह ने कहा कि नागरिक सुरक्षा संगठन राष्ट्रीय भावना एवं निष्काम कर्म से प्रेरित स्वयंसेवी संगठन है और युद्ध प्रभावित क्षेत्रों में राहत एवं बचाव के कार्यों, प्राकृतिक आपदा के समय, आग लग जाने के समय, आम जनता को राहत देते हुए फर्स्ट रिस्पाण्डेन्ट के रूप में कार्य करता है। आपदा के दौरान बचाव के साथ अग्निशमन, प्राथमिक चिकित्सा एवं फसे लोगों को सुरक्षित स्थान पर विस्थापित करने का पवित्र कार्य किया जाता है। इसके लिए आवश्यक है कि किसी भी अप्रिय या भयावह स्थिति से निपटने हेतु नागरिक सुरक्षा वार्डनों द्वारा पेट्रोल की आग, फायरमैन लिफ्ट, ठोस पदार्थ की आग, झोपड़ी की आग, फायर एण्ट्री सूज, ड्रिल व ब्लैकेन्ट रेस्क्यू का प्रदर्शन समय-समय पर किया जाए।
बैठक में नागरिक सुरक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव रजनीश गुप्ता ने मंत्री को विभाग के क्रियाकलापों की अद्यतन जानकारी दी और मंत्री द्वारा प्रदत्त दिशा-निर्देशों का अक्षरशः अनुपालन करने का आश्वासन दिया।
बैठक में नागरिक सुरक्षा विभाग के संयुक्त सचिव बृजेन्द्र सिंह, श्रीमती अनीता प्रताप, दिलीप कुमार गुप्ता तथा योगेश कुमार उपस्थित थे

Loading...

Check Also

लखनऊ मण्डल रेल प्रबंधक सुनील कुमार वर्मा ने किया लखनऊ – अयोध्या रेलखंड का निरीक्षण

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : उत्तर रेलवे, लखनऊ मंडल के मण्डल रेल प्रबंधक सुनील …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com