ब्रेकिंग:

Tokyo Olympics 2020: अमेरिका मेडल टैली में टॉप पर रहा, जापान ने किया सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन

नई दिल्ली। टोक्यो ओलंपिक 2020 में अमेरिका मेडल टैली में पहले नंबर पर रहा। अमेरिका ने 39 गोल्ड मेडल जीते। चीन 38 मेडल के साथ दूसरे नंबर पर रहा। वहीं जापान ने टोक्यो ओलंपिक में अपना  सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया।

जापान ने 27 गोल्ड मेडल जीतने के साथ ही कुल 58 मेडल अपने नाम किए और तीसरे नंबर पर रहा। इससे पहले ओलंपिक खेलों में जापान का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 16 गोल्ड मेडल का था जो उसने 1964 टोक्यो खेलों और 2004 एथेंस खेलों के दौरान जीते थे। 

जापान पांच साल पहले रियो खेलों के दौरान सिर्फ 12 गोल्ड मेडल ही जीत पाया था। भारत टोक्यो ओलंपिक में 47वें नंबर पर रहा। भारत ने एक गोल्ड मेडल, दो सिल्वर मेडल और 4 ब्रॉन्ज मेडल सहित कुल 7 मेडल जीते। भारत का ओलंपिक में ये अब तक का शानदार प्रदर्शन है।

भारत ने 2012 ओलंपिक में 6 मेडल जीते थे। अमेरिका ने कुल पदकों के मामले में चीन को काफी पीछे छोड़ दिया। अमेरिका ने कुल 113 जबकि चीन ने  88 पदक जीते। भारत के नीरज चोपड़ा ने ट्रैक एंड फील्ड में भारत को पहला गोल्ड मेडल दिलाकर इतिहास रच दिया।

नीरज चोपड़ा ने जैवलिन थ्रो में गोल्ड जीता। ब्रिटेन की बात करें तो वो मेडल टैली में चौथे नंबर पर रहा। ब्रिटेन ने 22 गोल्ड मेडल जीते।   रूस ओलंपिक समिति 20 गोल्ड मेडल के साथ पांचवे नंबर पर, ऑस्ट्रेलिया 17 गोल्ड के साथ छठे, नीदरलैंड 10 गोल्ड मेडल के साथ 33 मेडल के साथ सातवें, फ्रांस 10 गोल्ड मेडल और 11 सिल्वर के साथ आठवें, जर्मनी 9 और इटली 10 वें स्थान पर रहें। 

Loading...

Check Also

पूर्वाेत्तर – रेलवे डिवीजनल क्रिकेट लीग टी-20 क्रिकेट टूर्नामेन्ट – 2025 का शुभारम्भ

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : पूर्वाेत्तर रेलवे, लखनऊ मण्डल क्रीड़ा संघ द्वारा ऐशबाग रेलवे …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com