ब्रेकिंग:

लखनऊ – लखीमपुर रेलखण्ड पर एक्सप्रेस एवं सवारी गाड़ी में चलाया गया टिकट जॉच अभियान

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मण्डल के मण्डल रेल प्रबंधक गौरव अग्रवाल के मार्गदर्शन एवं वरिष्ठ मण्डल वाणिज्य प्रबंधक आशुतोष गुप्ता केे नेतृत्व तथा सहायक वाणिज्य प्रबन्धक मुकेश कुमार के निर्देशन में लखनऊ मण्डल के लखनऊ-लखीमपुर रेलखण्ड पर गाड़ी संख्या 15009 गोरखपुर-पीलीभीत एक्सप्रेस तथा गाड़ी संख्या 55083 मैलानी-डालीगंज सवारी गाड़ी में टिकट जॉच अभियान चलाया गया। इसके साथ ही लखीमपुर एवं सीतापुर स्टेशन पर भी टिकट जॉच अभियान चलाया गया। टिकट जॉच अभियान के दौरान उक्त ट्रेन एवं स्टेशन पर 27 बिना टिकट/अनियमित यात्रियों को पकड़ा गया।

इस टिकट चेकिंग अभियान के दौरान पकड़े गए बिना टिकट/अनियमित एवं गंदगी करने वाले यात्रियों से रूपया 9055/-(नौ हजार पचपन रुपया) का जुर्माना वसूला गया। इस दौरान ट्रेनों एवं स्टेशनों पर यात्रियों को टिकट लेकर यात्रा करने हेतु सचेत किया गया तथा यूटीएस (अनारक्षित टिकट प्रणाली) मोबाइल ’ऐप’ से उपयोगकर्ताओं को विभिन्न डिजिटल भुगतान विकल्पों जैसे आर-वॉलेट, डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग, यूपीआई और ई-वॉलेट का उपयोग करके अनारक्षित टिकट बुक करने की सुविधा के बारे में विस्तृत जानकारीयॉ दी गयी।

इस जॉच अभियान को सफल बनाने में चेकिंग स्टॉफ, रेलवे सुरक्षा बल व रेल कर्मचारियों का विशेष योगदान रहा।

Loading...

Check Also

वृद्ध एवं विपन्न लोक कलाकारों की पेंशन 2000 से बढ़ाकर 4000 रुपये प्रतिमाह होगी : जयवीर सिंह

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : उत्तर प्रदेश के पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com