ब्रेकिंग:

एन.सी.सी कैडेटों के लिए आयोजित तीन दिवसीय स्कूबा डाइविंग कैम्प सम्पन

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : लखनऊ ग्रुप मुख्यालय एनसीसी के अधीन एन.सी.सी कैडेटों के लिए आयोजित तीन दिवसीय स्कूबा डाइविंग कैम्प 21 अगस्त 2025 को सफलतापूर्वक कैप्ट. मनोज पांडे स्विमिंग पूल, 11 जीआर, लखनऊ कैंट में संपन्न हो गया ।

इस कैम्प का आयोजन 3 यूपी नेवल यूनिट एन.सी.सी के कमान अधिकारी कमांडर गौरव शुक्ला के नेतृत्व में 19 से 21 अगस्त 2025 तक किया गया था । कैम्प का उद्देश्य कैडेट्स को साहसिक खेलों से परिचित कराना, जल आत्मविश्वास विकसित करना, अनुशासन एवं जीवनोपयोगी कौशल सिखाना था। लखनऊ के विभिन्न विद्यालयों एवं महाविद्यालयों से लगभग 150 कैडेटों सहित सैन्यकर्मियों एवं उनके परिजनों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।

कैम्प के दौरान कैडेटों को स्नॉर्कलिंग एवं दो प्रकार के संपीड़ित वायु आधारित अंडरवाटर ब्रीदिंग अपरेटस के व्यावहारिक उपयोग का प्रशिक्षण दिया गया।

प्रशिक्षण का संचालन सेवानिवृत्त कमांडर सुमित घोष (उपाध्यक्ष – एस.डी.एफ.आई), कमांडर राजीव सरदाना एवं भारत की प्रथम लाइसेंस प्राप्त महिला स्काईडाइवर व अनुभवी पर्वतारोही तथा स्कूबा डाइवर सुश्री अर्चना सरदाना, एस.एम. भट्ट, सदस्य – एस.डी.एफ.आई एवं उनकी विशेषज्ञ टीम द्वारा किया गया।

यह कैम्प अत्यंत सफल रहा तथा कैडेटों को साहसिक खेलों, नेतृत्व एवं चरित्र निर्माण की ओर प्रेरित किया। इस पहल ने युवाओं के समग्र विकास हेतु एनसीसी की प्रतिबद्धता को और प्रबल किया, जिससे उनमें साहस, आत्मविश्वास एवं साहसिकता की भावना विकसित हुई।

Loading...

Check Also

खरीफ फसलों के नुकसान की भरपाई के लिए सरकार गंभीर : कृषि मंत्री

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : मंगलवार को कृषि निदेशालय में कृषि मंत्री सूर्य प्रताप …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com