ब्रेकिंग:

इस दशहरा ज़ी बॉलीवुड लेकर आ रहा है डर और हँसी का एक मज़ेदार सफर ‘द भूतनी’ के साथ

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, मुंबई : दशहरे पर होगा डर और ठहाकों का धमाका। 101% शुद्ध बॉलीवुड चैनल ज़ी बॉलीवुड लेकर आ रहा है हॉरर-कॉमेडी ‘द भूतनी’। गुरुवार, 2 अक्टूबर रात 8 बजे देखिए हँसी और खौफ से भरी 101% मसालेदार कहानी, सीधे आपके टीवी स्क्रीन पर।

सोहम रॉकस्टार एंटरटेनमेंट के दीपक मुकुट और थ्री डायमेंशन मोशन पिक्चर्स के संजय दत्त द्वारा निर्मित, सिद्धांत सचदेव द्वारा लिखित और निर्देशित इस फिल्म में दमदार कास्ट नज़र आएगी। संजय दत्त एक अनोखे घोस्टबस्टर, यानि भूत भगाने वाले बाबा के रोल में हैं, जिनके अपने भी कुछ गहरे राज़ हैं; मौनी रॉय ने खूबसूरत मगर एक खतरनाक आत्मा ‘मोहब्बत’ का रोल निभाया है; और सनी सिंह एवं पलक तिवारी ऐसे कॉलेज स्टूडेंट्स के किरदार में हैं, जो हैरान कर देने वाले इस भूतिया तूफान में फँस जाते हैं। साथ ही, आसिफ खान और निक (बीयूनिक) भी मज़ेदार भूमिकाओं में नजर आएँगे।

यह कहानी दिल्ली के सेंट विंसेंट कॉलेज में रची-बसी है, जहाँ हर वैलेंटाइन्स डे पर एक पुरानी रूह और एक शापित पेड़ तबाही मचाते हैं। कॉलेज का एक छात्र शांतनु (सनी सिंह) दिल टूटने के बाद मोहब्बत नाम की एक ऐसी रूह को जगा देता है, जो बेहद आकर्षक है, लेकिन उसकी कहानी बड़ी दर्दनाक और उसका जुनून बेहद जानलेवा है। जैसे-जैसे कॉलेज में भुतहा चीजें और भयानक ढंग से रहस्यमयी मौतें होने लगती हैं, तब एंट्री होती है ‘बाबा’ (संजय दत्त) की, जो अपने भूत भगाने वाले टूल्स और एक उलझे अतीत के साथ कहानी को और दिलचस्प बना देते हैं।

‘द भूतनी’ देखिए ज़ी बॉलीवुड पर, 2 अक्टूबर को रात 8 बजे।

संजय दत्त ने कहा, “द भूतनी का सफर सच में बेहद मज़ेदार और अनोखा रहा है, जो सही मायने में लीक से हटकर फिल्म है। बदकिस्मती से, रिलीज़ के दौरान इस फिल्म को सिनेमाघरों में पर्याप्त स्क्रीन नहीं मिल पाई, और यह हमारी उम्मीद से कम समय तक चली। कभी-कभी कुछ फिल्में शोर-शराबे में पीछे रह जाती हैं।”

मौनी रॉय ने कहा, “द भूतनी में मोहब्बत के किरदार निभाने का अनुभव मेरे लिए सच में बड़ा रोमांचक था। ‘द भूतनी’ में वाकई हर किसी के लिए कुछ न कुछ जरूर है, जिसमें डर, हँसी और दिल को छू लेने वाली बातें शामिल हैं। अब मुझे उस पल का बेसब्री से इंतज़ार है, जब दर्शक इस फिल्म का भरपूर आनंद लेंगे।”

सनी सिंह ने साझा किया, “द भूतनी में शांतनु का मुख्य किरदार निभाने का अनुभव किसी रोलरकोस्टर राइड से कम नहीं था। वह एक आम इंसान है, जो बेहद अजीबो-गरीब और डरावनी उथल-पुथल के बीच फँस जाता है। यह फिल्म अपने भावनात्मक पहलू को खोए बिना हॉरर और कॉमेडी का बेहतरीन मेल पेश करती है और यही बात मुझे सबसे अच्छी लगी। संजय दत्त सर जैसे दिग्गज कलाकार, प्रतिभाशाली मौनी रॉय और बेहद प्यारी पलक तिवारी के साथ काम करने से यह अनुभव और भी यादगार बन गया। सिद्धांत के विज़न ने पागलपन भरी इस दुनिया में नई जान डाल दी।”

पलक तिवारी ने कहा, “द भूतनी में अनन्या का किरदार निभाने का अनुभव वाकई रोमांचक था। वह दिल की मज़बूत है, हर बात जानना चाहती है और खुद को सामान्य से बिल्कुल अलग हालत में फँसा हुआ पाती है। सिद्धांत सचदेव सर के मार्गदर्शन और दमदार कहानी के साथ-साथ मुझ पर उनके भरोसे के बिना कुछ भी संभव नहीं हो पाता। मैं बेसब्री से इंतज़ार कर रही हूँ कि दर्शक फिल्म देखें और इसे अपना ढेर सारा प्यार दें।”

सोहम रॉकस्टार एंटरटेनमेंट के दीपक मुकुट ने कहा, “द भूतनी पागलपन भरी फिल्म है, जिसमें जबरदस्त उथल-पुथल कॉमेडी और रोमांच का जादुई तालमेल दिखाई देता है। सिद्धांत सचदेव ने अपनी जबरदस्त एनर्जी और विज़न से इस अनोखी दुनिया को पर्दे पर बखूबी उतारा है, और हमें बेहद खुशी है कि अब दर्शक इस फिल्म का भरपूर आनंद ले पाएँगे।”

देखिए डर और हँसी से भरपूर, 101% शुद्ध मसालेदार एंटरटेनर ‘द भूतनी’ 2 अक्टूबर, रात 8 बजे, सिर्फ ज़ी बॉलीवुड पर।

Loading...

Check Also

ट्यूलिप्स ने भारत में लॉन्च किए एडल्ट डायपर पैंट्स, अभिनेता बोमन ईरानी बने ब्रांड एंबेसडर

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, नई दिल्ली : भारत के अग्रणी पर्सनल हाइजीन ब्रांड ट्यूलिप्स ने …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com