
सूर्योदय भारत समाचार सेवा : भारत में एप्पल के मैन्युफैक्चरिंग यूनिट लगाने की मंशा पर अड़ंगा डालने की कोशिश अमेरिका की तरफ से की जा रही है। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एप्पल के सीईओ टिम कुक से कहा है कि वो नहीं चाहते हैं कि एप्पल भारत में फैक्ट्री लगाए। ट्रंप ने कहा है कि भारत में फैक्ट्री लगाने की कोई जरूरत नहीं है।
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने दोहा में एक व्यावसायिक कार्यक्रम में एप्पल के टिम कुक के बारे में मजाकिया टिप्पणी करते हुए कहा कि उन्हें उनके साथ थोड़ी समस्या है। उन्होंने स्वीकार किया कि एप्पल ने 500 बिलियन डॉलर का भारी निवेश किया है। उन्होंने भारत में कंपनी की बढ़ती मौजूदगी पर चिंता जताई। राष्ट्रपति ने कहा कि भारत के उच्च टैरिफ के कारण अमेरिकी कंपनियों के लिए वहां बिक्री करना मुश्किल हो जाता है और उन्होंने मजाक में कहा कि वह चाहते हैं कि एप्पल विदेश की बजाय घर पर निर्माण पर अधिक ध्यान केंद्रित करे। अमेरिकी राष्ट्रपति की टिप्पणियों ने 2024 के अंत तक अमेरिका में बिकने वाले अपने अधिकांश आईफोन को भारत में बनाने की एप्पल की योजना पर सवाल खड़े कर दिए हैं। बढ़ती टैरिफ और कूटनीतिक तनाव के बीच टेक दिग्गज चीन पर अपनी निर्भरता कम करना चाह रही है।
वर्तमान में एप्पल अपने अधिकांश आईफोन चीन में बनाता है और अमेरिका में इसकी कोई उत्पादन इकाई नहीं है। भारत में, iPhone का अधिकांश उत्पादन दक्षिण में स्थित Foxconn के कारखाने में होता है। टाटा समूह भी इसमें बड़ी भूमिका निभा रहा है – इसने Wistron के स्थानीय परिचालन को अपने हाथ में ले लिया है और अब Pegatron की भारतीय सुविधाओं का संचालन करता है। टाटा और Foxconn दोनों ही लगातार विस्तार कर रहे हैं, नए संयंत्र जोड़ रहे हैं और दक्षिण भारत में उत्पादन बढ़ा रहे हैं।